Menu
blogid : 2214 postid : 78

कैसे बिछी उलटफेर की बिसात

FIFA 2010
FIFA 2010
  • 22 Posts
  • 41 Comments

86311448JD013_NEW_ZEALAND_V2008 की यूरो कप विजेता टीम स्पेन शायद इस बार विश्व कप में शिरकत करने वाली सबसे अच्छी टीम है जिसको ब्राज़ील के छठीं बार ख़िताब जीतने की मंशा में सबसे बड़ा रोड़ा माना जा रहा है. स्पेन फुटबॉल टीम के पास किसी भी जगह पर खेलने के लिए दो-दो विश्व के सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं. स्पेन के कप्तान इकेर कासिलस इस समय विश्व के सबसे बेहतरीन गोलकीपर हैं. स्पेन की रक्षा पंक्ति का नेतृत्व बार्सिलोना के कप्तान पुयोल करते हैं जिनका साथ गेरार्ड पिके, जॉन कैपडेविला, सर्जियो रामोस बखूबी देते हैं. स्पेन की सबसे मज़बूत कड़ी उनके मिडफील्डर्स हैं. इनिएस्ताह, शेस फैब्रेगास, जैबी एलोंसो, जैबी सभी इस वर्ष फीफा की विश्व फुटबॉल टीम में शामिल थे. टोरेस और डेविड विला उनकी आक्रमण पंक्ति की भागदौड़ संभालते हैं. अगर कोच विसेंटे बोस्क की देखरेख वाली स्पेन टीम ख़िताब नहीं जीतती है तो इसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगी.

वहीं विश्व के सबसे खूबसूरत देशों में शुमार स्विट्जरलैंड के लिए फीफा विश्व कप का अनुभव मिला-जुला रहा है. विश्व कप में अभी तक खेले गए 26 मैचों में से स्विट्जरलैंड केवल आठ बार ही जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है जबकि 13 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. शेष पांच मैच ड्रा रहे हैं. टीम के कोच जर्मनी के ऑटमर हिट्जफेल्ड हैं जो सभी खिलाड़ियों को साथ लेकर चलते हैं. स्विट्जरलैंड के एलेक्जेंडर फ्राई पर टीम के बेहतर प्रदर्शन का दारोमदार होगा.
ग्रुप एच के दूसरे मुकाबले में जब स्विट्जरलैंड स्पेन के सामने था तो सभी ने स्पेन की जीत का अनुमान लगाया था लेकिन तभी कुछ ऐसा उलटफेर हुआ जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था.

आगे का उलटफेर जानने के लिए देखिए स्लाइड शो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh