Menu
blogid : 2214 postid : 50

इंग्लैंड को ग्रीन ने दिखाया लाल

FIFA 2010
FIFA 2010
  • 22 Posts
  • 41 Comments

स्टार खिलाड़ियों से सज़ी इंग्लैंड की फुटबॉल टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी एकजुटता है वहीं यूएसए टीम का यह सबसे बड़ा हथियार है. 2009 के फीफा कन्फेडरेशन कप के फाइनल तक पहुंचने वाली यूएसए टीम को इस बार उलट-फेर करने वाली टीम माना जा रहा था.

David Beckham iइंग्लैंड की टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए आज उनके पूर्व कप्तान डेविड बेकहम भी टीम के साथ दिखे. दोनों टीमें 4-4-2 की व्यूहरचना के साथ मैदान पर उतरीं. जहां मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार फॉरवर्ड वेन रूनी पर इंग्लैंड की टीम को जीत दिलाने का ज़िम्मा था वहीं यूएसए की तरफ से लंडन डोनोवन मिडफील्ड की अगुवाई कर रहे थे. अगर हम ग्रुप सी की बात करें तो अगले दौर में जगह बनाने के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण था.

मैच शुरू होने के चौथे मिनट में इंग्लैंड के कप्तान गेरार्ड ने हेस्की के पास को गोल में बदलकर अमेरिकी टीम को सन्न कर दिया. शुरुआती दौर के खेल को देखकर ऐसा लगता था कि शायद यह मैच एकतरफ़ा हो. परन्तु बराबरी में आने के लिए यूएसए की टीम ने अपना पूरा जोर लगा दिया और इंग्लैंड की दाएं छोर की कमज़ोर कड़ी जेम्स मिल्नर को निशाना बनाया परन्तु उन्हें इसमें भी कामयाबी नहीं मिली.

आगे का विवरण जानने के लिए देखिए स्लाइड शो
[videofile]http://mvp.marcellus.tv/player/1/player/waPlayer.swf?VideoID=http://cdn.marcellus.tv/2962/flv/14309971006152010183733.flv::thumb=http://cdn.marcellus.tv/2962/thumbs/&Style=5252′ type=’application/x-shockwave-flash[/videofile]

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh