Menu
blogid : 16670 postid : 726816

चले आये तुम —निर्मला सिंह गौर

भोर की प्रतीक्षा में ...
भोर की प्रतीक्षा में ...
  • 54 Posts
  • 872 Comments

वक़्त-ए-गर्दिश में हमने पुकारा तुम्हें
जान जोख़िम में कर के चले आये तुम
हमने फूलों का रस्ता बताया मगर
देखा काँटों पे चल के चले आये तुम |
.
जब बहारें महकने लगीं थीं यहाँ
तब पुकारा तो तुम थे न जाने कहाँ
जब खिज़ां ने यहाँ एक रख्खा क़दम
तो ये गुलशन बचाने चले आये तुम |
.
जब मदद के लिए हमने दामन किया
तुमने सुख चैन अपना सभी भर दिया
जब हमें अपनी सासों के लाले पड़े
उम्र दामन में भर के चले आये तुम |
.
ज़िन्दगी भर मिले और बिछुड़ते रहे
फूल खिलते रहे और बिखरते रहे
दाना पानी हमारा जहां से उठा
अश्क आँखों में भर के चले आये तुम |
.
निर्मला सिंह गौर

.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh