Menu
blogid : 4034 postid : 16

गरीबी हटाओ …. ? व्यंग कविता ….गिरीश नागड़ा

deshjagran
deshjagran
  • 45 Posts
  • 21 Comments

गरीबी हटाओ …. ? व्यंग कविता ….गिरीश नागड़ा

देश में गरीबों की संख्या घटने के योजना आयोग के दावे आयोग के आँकड़े गरीबों के साथ धोखा है। गरीबों के आँकड़ों पर गंभीर विसंगतियाँ है। “फूड प्राइस एस्केलेशन इन साउथ एशिया : सीरियस एंड ग्रोइंग कंसर्न” शीर्षक से प्रकाशित एडीबी की रिपोर्ट में भारत में गरीबों की तादाद बढ़ने की आशंका जताई गई है। रिपोर्ट में इस साल फरवरी में जरूरी चीजों के फुटकर दाम में आई तेजी को आधार बनाया गया है। लगातार बढ़ती महँगाई पर काबू नहीं पाया गया तो आने वाले समय में भारत में ३ करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के नीचे चले जाएँगे। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खाने-पीने की चीजों के दाम में अगर १० फीसद की बढ़ोतरी हुई तो हालात कठिन होंगे।

गरीबों के आँकड़ों से बहुत दुखी और परेशान है इस परेशानी से सदा के लिए निज़ात पाने के लिए मेरे कुछ सुझाव है अगर सरकार मेरे सुझाव मान लेती है और जेसे कदम नीति रीती पर वह चल रही है बस उसमे कुछ डिग्री का ही फर्क है तो सरकार की सारी समस्या समाप्त हो जाएगी
प्रस्तुत है इस सन्दर्भ में मेरी व्यंग कविता –

गरीबी हटाओ …. ? व्यंग कविता ….गिरीश नागड़ा

सरकार को चाहिए कि वह
गरीबी की रेखा के नीचे भी
एक रेखा खींच दे
जिसके नीचे आने वाले इन्सान को
इन्सान नही माना जाए
दरअसल वे तो बोझ है
इस धरती पर
इसलिए नही होना चाहिए उन्हे
जिन्दा रहने का अधिकार ॥
सरकार को चाहिए कि वह
खोल दे उनके लिए भी एक बूचड़खाना
जिसमे
उनको पकड, पकडकर
सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए,
सफाई से काट़ दिया जाए ॥
जिन्हे गरीबी की महान रेखा के
नीचे रहने योग्य भी नही पाया गया है
जिन्हे
मुफ्त की जमीन,
आवास, सडक,प्रकाश,पानी, नाली
और एकबती का मुफ्त बिजली कनेक्शन
बैंक ऋण, निराश्रित सहायता, ऋण राहत,माफी,
आदि, गरीबो की , ढ़ेरो सुविधाओ का
लाभ लेने की भी
क्षमता, योग्यता,या शउर नही
जिनके पास
अपनी निजी या संयुक्त परिवार की
मलिकियत वाली ,किराये की
अतिक्रमण,या कही कब्जा कर हथियाई गई छत नही
जिनकी अपनी यूनियन नही
जिनको अपने अधिकारो के लिए
बंद, प्रदशर्न,हडताल तक
करने की तमीज नहीं
जिनका कोई धर्म संप्रदाय नही
जिनके पास गरीबी रेखा तक का, राशनकार्ड नहीं
जिनका वोटर लिस्ट में नाम नही
जिनका वोट नही
उनकी गणना नही
उनका समीकरण नही
अर्थात वे इन्सान ही नही ॥
सरकार को चाहिए कि वह
इन्हे इन्सान की परिभाषा से बाहर करे
ओर इन्हे घोषित करे, कृषिफसल
कुंवारी मांए सडको पर अनवरत
उत्पादित करती रहे यह कृषिफसल
ताकि इस कृषिफसल को हमारे बूचडखानो में काट कर
इनके मांस को
पांच सितारा होटलो में
मेरे मुल्क के जागीरदारो, ईदीअमीन के भारतीय संस्करणो को
और उनके सम्मानित मेहमानो को
हमारे देश की विशष्ट डिश के रूप में
सर्व किया जा सके ॥
इस कृषिफसल की खोपडी
और शरीर के अन्य महत्वपूर्ण अवयवो का
निर्यात किया जा सके,विकसित देशो को
जहाँ से प्राप्त हो सके
भारी मा़त्रा मे, कींमती विदेशी मुद्रा
ताकि हम चला सके
और अधिक सुविधा व गति के साथ
गरीबी हटाने के हमारे
महान कार्यक्रम ॥

– गिरीश नागड़ा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh