Menu
blogid : 8098 postid : 1353636

महामानव मोदी !

युवामंच
युवामंच
  • 69 Posts
  • 19 Comments

आदरणीय मित्रों ,… सादर प्रणाम !

पूज्यपाद मान्यवर श्रद्धापुरुष राष्ट्रऋषि श्रीमान नरेन्द्रभाई दामोदरदास मोदी जी का आज ६७वा जन्मदिन है !………आपके महान नेतृत्व में हमारा भारत नित्य नए इतिहास गढ़ रहा है !……..आज आपके पवित्र करकमलों से माँ नर्मदा पर बने विशालकाय बहुउपयोगी सरदार सरोवर बाँध का अविस्मरणीय लोकार्पण हुआ !…….लोकार्पण समारोह में पूज्य प्रधानमंत्री जी का संबोधन जनमानस के लिए अत्यंत हृदयस्पर्शी रहा !……..आपने माँ नर्मदा की बार वंदना करते हुए अभियांत्रिकी के आदिपुरुष सर्वपूज्य विश्वकर्मा जी की श्रद्धापूर्ण प्रार्थना भी की !………महान संयोग से आज विश्वकर्मा जी की जयंती भी है ,…..कर्म कर्ता कारण सबका निष्काम जन्मसंयोग होना अत्यंत विशेष है !……..आपने इस महान बाँध के स्वप्नदर्शा परमपूज्य सरदार वल्लभभाई पटेलजी को भावपूर्ण प्रणाम किया !…….आपने भारत के महान पितृपुरुष का महान पवित्र आशीर्वाद भी प्राप्त किया !…….जलक्रांति के जनक परमपूज्य बाबा साहेब अम्बेडकर जी को भी आपने श्रद्धामय प्रणाम किया !……..प्रत्येक सदात्मा का आशीर्वाद सदैव आपके साथ है !……..पूज्य प्रधानमंत्री जी ने इन दो महान नेताओं के शीघ्र निधन से ठहरी विकासगति को भी दिखाया !………….आश्चर्य है कि करोड़ों लोगों का जीवन उन्नत करने वाली इस महान परियोजना को पूरा करने में छप्पन वर्ष लगे !………भोग के मस्त मरीज  नेहरुजी नींवपत्थर रखकर संभवतः भूल ही गए होंगे !…………….अखंड स्वार्थीराज बनाए रखने की मूर्खतापूर्ण जद्दोजहद में उनके खानदानी वारिसों ने भी जनविकास को अधिकतम तीसरे चौथे पायदान पर रखा होगा !…………आदरणीय अटल जी के उत्तम कार्यकाल में इस परियोजना ने आवश्यक गति पकड़ी होगी !………… पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में,.. फिर भारत के प्रधानमंत्री के रूप में आदरणीय मोदीजी ने सरदार सरोवर बाँध के लिए महानतम पुरुषार्थ किया हैं !……….पराक्रमी मोदीजी आप निःसंदिग्ध महामानव हैं !……….आप मानवता के लिए महान वरदान हैं !………….आप पूज्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सच्चे उत्तराधिकारी हैं !……. आप पवित्र अन्त्योदय भावना के सच्चे पुजारी हैं !……..सदभावना अत्यंत बलवान होती है !

इस बाँध की उपयोगिता बताते हुए प्रधानमंत्रीजी ने देश को बताया कि जल की कमी से पशु पक्षी धरती इंसान किसान जवान अत्यंत पीड़ित परेशान थे !…….आपने इस महान परियोजना के अनेकों लाभ बताये ,..प्यासों को जीवनदायी जल मिलेगा ,….सूखी धरती माँ को माँ नर्मदा का पारसयुक्त पवित्र पानी मिलेगा !…..बंजर पड़ी धरती माँ सोना उपजायेगी !………अँधेरे से ग्रस्त मानवता को सुलभ विद्युत् प्रकाश मिलेगा !………..बहुआयामी पर्यटन की अपार संभावना खुल चुकी है !…….. श्रद्धापुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की विशालतम एकता मूर्ति पूरे विश्व में महान आकर्षण होगी !……..लाखों लाख रोजगारों का सुदृढ़ रास्ता खुल चुका है !…..

….प्रधानमंत्रीजी ने यह भी संकेत दिया कि स्वर्णिम भारत की इस विशालकाय महान परियोजना को रोकने के कितने बड़े कड़े प्रयास हुए !……. ‘दल से बड़ा देश’ की आपकी फौलादी मनोधारणा से यह विशालतम बाँध परियोजना पूरी हुई है !………आज आपने सभी कुप्रयासों को विफल करते हुए भारत को यह अनमोल उपहार दिया है !………भारत अपने महान पूज्यनीय नेतृत्व को सादर शत शत नमन करता है !……..प्रधानमंत्रीजी ने अपने संबोधन में माँ नर्मदा को स्वाभाविक सर्वोच्च सम्मान दिया !…….आपने इस महाबांध को बनाने में सहयोगी सभी अस्तित्वों के पुरुषार्थ को आभारपूर्वक नमन किया !……भारतीय अभियंत्रण समुदाय के लिए यह विशेष गर्व का अवसर है !…………..इस बाँध के लिए विस्थापित हुए हजारों धरतीपुत्रों को पूज्य प्रधानमंत्रीजी ने प्रेममय आभार नमन किया है !……..उनके प्रत्येक दुःख सुख में सदैव साथी रहने का महान आश्वासन दिया है !……….पूज्य प्रधानमंत्री महोदय ने अति आवश्यक महाविकास के अनन्य सहयोगी रहे श्रद्धेय साधु संत समाज का हार्दिक अभिनन्दन वंदन किया !………..आपने सहयोगी राज्यों के माननीय मुख्यमंत्रियों सहित सबका अत्यंत हार्दिक आभार प्रकट किया ,……..विशेषकर माननीय शिवराज जी का,….. उनकी महान प्रकृति पूजक , पर्यावरण रक्षक माँ नर्मदा यात्रा का प्रधानमंत्रीजी ने विशेष अभिनन्दन किया है !………..मध्यप्रदेश के कुछ ग्रामीण पुनर्वास से असंतुष्ट हैं !……हमें विश्वास है कि श्रेष्ठ सरकार जन समस्याओं का शीघ्र समुचित निदान करेगी !……….भारतीय मानवता के विकास में रुकावट डालने वाली दुर्जन भ्रमित शक्तियों से हमें सावधान भी रहना चाहिए !……….

भारतीय राष्ट्रऋषि सर्वोच्च नेता ने हमारे उच्चतम शूरवीर, सेनापति, एयर मार्शल श्रद्धेय सरदार अर्जुन सिंह जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी है !…………..उनका महान उदाहरण देकर आपने भारतवासियों को अनुशासन की आवश्यक शिक्षा भी दी !………..आपके साथ भारत अपने परमवीर सपूत को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए सादर विदा करता है ,……उनके पवित्र भारत भूमि पर शीघ्र पुनः जन्म की हार्दिक प्रार्थना भी है !……………….पूज्यवर की पावन श्रद्धांजली में हम सबकी अनन्य श्रद्धा कृतज्ञता सादर सम्मिलित है !………सच में मोदीजी !……..भारत पुनः पुनः अपने सच्चे भारतपुत्रों के आगे नतमस्तक है !………….आप जैसा बुद्धिमान हृदयवान शक्तिवान सौन्दर्यवान निःस्वार्थ महावीर महामानव भारतपुत्र पाकर भारतवर्ष धन्य हुआ है !…………आपमें सरदार पटेल ,बाबा साहेब अम्बेडकर और पंडित दीनदयालजी जैसे पूज्य महापुरुषों की आत्माएं एक साथ सक्रिय लगती हैं !……..सबमें एक जैसी सच्ची भावना ही रही होगी !…….भावुक, कवि हृदय, महायोद्धा, पराक्रमी राष्ट्रसेवक पूज्य नरेंद्र मोदीजी आप महान महामानव है !…….. भारतीय जनता आपकी भक्त है !……आप हमारे भगवान हैं !…….जीवेत शरदः शतं !……..जीवेत शरदः शतं !……………जीवेत शरदः शतं !

पूज्य प्रधानमंत्रीजी के इस जन्मदिवस से इस महान दिवस को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाने की सुन्दर शुभ शुरुआत हुई है !……..आपका सम्पूर्ण जीवन सेवा का प्रत्यक्ष प्रमाण है !………बचपन से लेकर आज तक आपने निःस्वार्थ भाव, सम्पूर्ण शक्ति से सेवा ही की है !……..सम्पूर्ण स्वच्छता आपका महान आदर्श है !…….. ‘स्वच्छता ही सेवा है’ का संकल्प लेकर स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है !………आपके बारम्बार प्रयासों प्रेरणाओं से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बहुत बढ़ती जा रही है ,….हमें पूरा विश्वास है कि पूर्ण स्वच्छता के पावन लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त करेंगे !……….पिछले लम्बे गुलाम कालखंड में हममें बहुत अधिक गन्दगी जमा हुई है ,…फिर भी … हमें अखंड प्रचंड विश्वास है कि बहुत जल्दी हम बाह्य आतंरिक सभी स्वच्छताओं की निश्चिततम प्राप्ति करेंगे !………इस अवसर पर हम आपके साथियों विरोधियों, छोटों बड़ों, सबको शुभ सलाह देना चाहते हैं ,……जिसने भी आपके महान उदार सेवा समर्पण निःस्वार्थ भाव का एक अंशमात्र भी धारण कर लिया ,…उसका मानव जीवन सफल हो जाएगा !……… जो प्रत्येक सेवा का महान दायित्व सफलतापूर्वक उठा लेगा वही महान बन जाएगा !

अंततः हम अपने पूज्यनीय प्रधानमंत्री महामानव श्रीमान नरेंद्र मोदीजी को आपके जन्म दिन पर पुनः पुनः तन मन हृदय आत्मा से सादर अभिनन्दन वंदन नमन प्रणाम करते हैं !……….हम आपको समस्त शुभकामनाएं देते हैं !………आप सदैव शक्तिमान गतिमान रहें ,…..आप निष्काम भाव से माँ भारती और सम्पूर्ण मानवता की महान सेवा के देवदुर्लभ दायित्व का आनंद लेते रहें !……….प्रकृति आत्मायें और परमस्वामी परमात्मा सदैव आप पर मित्रवत कृपालु रहें !……..आपके महान पुरुषार्थ प्रयोजन का सम्पूर्ण मानव संसार भागीदार रहेगा !………भारतवर्ष और सम्पूर्ण मानवता आपनी चिर ऋणी रहेगी !….सदा आपका यशगान होगा !……जय हो महामानव मोदी ……..सदा आपकी जय हो !…….आप महान देवपुरुष ही हैं !…….आपमें क्षत्रपति शिवाजी, आचार्य चाणक्य, और भगवान् बुद्ध की सांझी सक्रिय छवियाँ भी स्पष्ट दिखती हैं !…..सर्व कल्याणकारी भावना आपमें दमकती है !….… माँ नर्मदे ……..सर्वदे !……….जय जय मोदी !………हर हर मोदी ….घर घर मोदी ….हर घर मोदी !…….…….……………….ॐ शान्ति !…………….भारत माता की जय !!…………………वन्देमातरम !!!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply