Menu
blogid : 8098 postid : 1319485

अभिनन्दन -१

युवामंच
युवामंच
  • 69 Posts
  • 19 Comments

आदरणीय मित्रों ,..सादर प्रणाम !

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम अपेक्षा के अनुरूप रहे !………भारत को भारतीय जनता पार्टी में बहुत भरोसा है !……आदरणीय मोदीजी में भारतीय जनता अपना मसीहा देखती है !…..अपने उत्कृष्ट कार्यों से जनह्रदय में मोदीजी स्थापित प्रमाणित महान बन चुके हैं !……….मणिपुर में कमल का प्रभाव प्रसार बहुत आनंददायक रहा !………बादल साहब ,अखिलेशजी ,मायाजी ,हरीशजी आदि का बुरा हाल हमें शिक्षा भी देता है !………..लालच में लगभग मनोरोगी हो चुके नेताओं को अब तो समझना ही चाहिए ,……..हमारा भारत नीचे ऊपर आजू बाजू सब तरफ से बेहतरी के लिए बदल रहा है !…………….पूरी भारतीय जनता पार्टी भरपूर बधाई रंगीन मिठाई उत्सव की अधिकारी है !……..भाजपा कार्यकर्ताओं की निःस्वार्थ कर्तव्यनिष्ठा अतुल्य है !…….छोटे से बड़े सभी नेताओं का परिश्रम प्रेरणाप्रद है !……कुशल कार्यकर्ता जोश के साथ सक्षम नेतृत्व का होश अनायास खाते पीते नहीं मिलता !……यह सत्यनिष्ठ कर्मठता को प्राप्त होने वाला प्राकृतिक उपहार है !…..मोदीजी की नीयत बिलकुल साफ़ है ,…देश का हरसंभव विकास उनका प्रतिपल का संकल्प है !……. अभिनन्दन समारोह में मोदीजी की विवेकशील विनम्रता अतुलनीय रही !……..उन्होंने कहा कि फल आने पर वृक्षों का झुकना प्रकृति का पवित्र स्वभाव है !…….सबको अहंकारहीन सेवाभावी होना चाहिए !…..सरकारें बनती बहुमत से हैं लेकिन चलती सर्वमत से हैं !……….सरकारे सबकी होती है ,…समर्थक विरोधी सबकी उन्नति करना लोकतांत्रिक धर्म है !……….हम आशा करते हैं कि बेहाल बेईमान विरोधी सत्ताई हैंगओवर से जल्दी बाहर निकल पायेंगे !………….उनके पक्के समर्थक भी अच्छाई का विरोध नहीं चाहते हैं ! ….अब खाने के दिन गए !……..मोदीजी विश्व के महान युगपरिवर्तनकारी राजनेता स्थापित हो चुके हैं !!……….अभिनन्दन के अवसर पर मोदीजी में एक महान पार्टी का सच्चा सिपाही भी दिखा ,…….अपने दल के नेताओं के दशकों लम्बे कठिन संघर्ष को प्रणाम कर राष्ट्रसेवक फ़कीर ने सबका घनघोर आशीर्वाद प्रेमसहित जीत लिया !………पुरानी सरकारों को भी उनके किये काम के लिए सलाम किया है !………जनप्रतिनिधि, सरकार यदि सत्यनिष्ठा से काम करें और ..नेता लोग जनता कार्यकर्ता में आत्मीयता से यथासंभव घूमते रहें तो ..हमारी महान आशाएं कभी निराश नहीं होंगी !…….मोदीजी भारतीय जनता के भरोसेमंद समर्थ सच्चे सेवक हैं !……..हम तो हम .. उनके कट्टरतम विरोधी भी अपनी सच्ची आत्मा से उनके मुरीद हो चुके हैं !……….कुछ की कुटिलता ही उनका जीवन आधार बन चुकी है ,..इसमें मोदीजी क्या कर सकते हैं !………उचित समय मंच पर सही को सही और गलत को गलत कहने का साहस यूं ही नहीं आता !…..उसके लिए श्रेष्ठता अर्जित करनी पड़ती है ,…..श्रेष्ठता तपस्या से आती है !…………मोदीजी में जनकजी जैसा श्रेष्ठतम निष्काम राजकर्ता ………यक्षों गन्धर्वों जैसा मुग्धकारी प्रचारकर्ता ……चाणक्य जैसा कूटनीतिज्ञ है !………….इन सबके बीच उनमें भोले शिव जैसा पवित्र मासूमियत भरा साहसी उत्साह भी है !………….संसार को आकर्षित करने वाला मोदी महान फ़कीर है !………भारत उनको पुनश्च सादर नमन करता है !

कुछ दल परिणाम पचा नहीं पा रहे हैं !………पता नहीं कब्जियत उनकी मनोदशा है या वो किसी साजिशी सलाह के शिकार हैं !……..भ्रष्टाचार ,लूट ,अपराध ,आतंक से पीड़ित उत्तर प्रदेश का जनमत मोदीजी से साहसी सुधार चाहता है !…..मोदीजी की भाजपा से जनता को बहुत आशाएं अपेक्षाएं हैं !………..मायाजी का लोभी अहंकार उनको खा गया !……….बहुविधि लालच, पुरजोर प्रयास, ढोंग ढकोसले, फर्जीवाड़े का मायाजाल फैलाने के बावजूद जनता शिकार नहीं हुई !……अखिलेशजी का स्पष्ट लिजलिजा चरित्र हमारे प्रत्यक्ष था !……अखिलेश सरकार ने हमारे प्रदेश को बेहिसाब लूटा है !…………..कांग्रेस को यहाँ कोई देखना भी नहीं चाहता है !……..घोर पतन से इनका बाहर आना असंभव सा लगता है !………….जाति पंथ से परे होकर ईमानदार जनता का मोदीजी में विशाल विश्वास हो चुका है !………..भाजपा की विजय का कारण कोई जुगाड़ तुक्का नहीं ठोस जनविश्वास है !

ईवीएम के माध्यम से हमारे स्वतंत्र ,निष्पक्ष संवैधानिक चुनाव आयोग पर ऊँगली उठाने वाले या तो नितांत मूर्ख हैं ,…या फिर गिरे हुए गद्दार हैं !……किसी भी मशीन में हेरफेर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है ,…लेकिन हमारी मतदान मशीने भाजपा कार्यालय में नहीं बनती हैं ,….न उनकी देखरेख में रहती हैं !…….चुनाव आयोग का प्रबंध पूर्ण सुरक्षित पारदर्शी रहता है !……अरविन्दजी को पूर्ण निष्पक्ष चुनाव आयोग पर ऊँगली उठाने से पहले अपनी और अपने नेताओं कार्यकर्ताओं की प्रमाणिकता सत्यनिष्ठा पर अवश्य निगाह डालनी चाहिए थी !……मायाजी जैसा मनोरोगी बनना पतन को आमंत्रण है !……नशा मुक्ति का मुद्दा बनाने वाला दल किसी सिद्ध नशेडी को ही अपना मुख्य चेहरा बना दे तो जनता उससे क्या उम्मीद कर सकती है !……..पंजाब में आम आदमी पार्टी का उत्थान इसलिए संभव हुआ क्योंकि पंजाबी जनता कांग्रेस अकाली दोनों से बहुत निराश थी !……….आआपा ने अपनी करतूतों से उनसे भी अधिक निराशा कमा ली है !…….बादलों के विकल्प में वहां परखे हुए कैप्टन साहब ही उपयुक्त लगे ,….सिद्धूजी के कांग्रेसी होने से उनको और बहुत शक्ति मिली !………..भ्रष्टाचार के साथ बादलों ने वहां आधारभूत विकास तो किया ही है !………राजनीति कुछ भी हो लेकिन यह कामेडी कदापि नहीं है !…….अपनी कमियां न मानने से प्रत्येक प्रगति अवरुद्ध हो जाती है !………..भारत की शीर्ष संवैधानिक सत्ताओं पर अतिआवश्यक ऊँगली उठाने का माध्यम भी सिर्फ संविधान ही हो सकता है !…….आम नागरिक अपनी सीमित समझ से ऐसा करे तो चल भी सकता है !……..किसी जिम्मेदार राजनीतिज्ञ का ऐसा करना एक गंभीर अपराध बन जाता है !….. स्वार्थी तुच्छताओं का पापी प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए !…………निर्लज्जता का सार्वजनिक प्रदर्शन कदापि उचित नहीं है !…..

बहरहाल …..श्रेष्ठ राज्य केंद्र सरकारें मिलकर सर्वश्रेष्ठ कार्य कर सकती हैं !……गोवा मणिपुर में भी भाजपानीत सरकारें आ चुकी हैं !…….सबके साथ सबका विकास हमें जोड़ रहा है !…..कांग्रेसी बदहाली की जिम्मेदार खुद कांग्रेस ही है !………इधर बदहाली से जूझते उत्तर प्रदेश की आशाओं को उन्नत पंख लग चुके हैं ,….मौन मुखर उत्सव बधाई जारी है !……..जनता अपने नए मुख्यमंत्री का चेहरा देखना चाहती है !……..जनचर्चाओं में आदरणीय राजनाथजी बहुत आगे हैं !………..श्रेष्ठ अनुभवी राजनीतिज्ञ हमारे गरिमामय श्रेष्ठ गृहमंत्री हैं !……उत्तर प्रदेश ने उनके संक्षिप्त उत्तम शासन को भी देखा है !……..सबसे महत्वपूर्ण प्रदेश की भारी जिम्मेदारी सर्वोत्तम क्षमता संभावना को मिलना चाहिए ,….वैसे तो भाजपा में अनेकों समर्थ योग्यताएँ हैं ,……लेकिन राजनाथजी जैसा ज्ञान अनुभव कौशल मिलना अभी कठिन दिख रहा है !….उत्तर प्रदेश कठिन प्रदेश है !……..यदि केन्द्रीय गृह मंत्रालय का महान दायित्व संभालने के लिए उपयुक्त समर्थ व्यक्तित्व उपलब्ध हो तो राजनाथजी उत्तर प्रदेश का दायित्व संभाल सकते हैं !….उनकी स्वच्छ समतावादी सोच स्पष्ट है ,….उनके मुख्यमंत्रित्व काल में खिचड़ीभोज जैसे सामजिक समरसता कार्यक्रम भी बहुत सराहे गए थे !……….उनके अनुगत रहकर प्रदेश के साथ युवा योग्यताओं का सामर्थ्य भी तेजी से बढेगा !………वैसे छुपे रुस्तमों के सामने बंधन कम होते हैं !……….भाजपा को हर मोर्चे पर बेहतरीन संतुलन साधना होगा !……….सौभाग्य से भाजपा में क्षमताओं की बहुलता है ,……भाजपाई शिखर पर सर्वेश्रेष्ठ क्षमता विद्यमान है !…….वास्तविक उत्तम प्रदेश का मुख्यमंत्री कोई भी बने उसे जिम्मेदार सत्यनिष्ठा के साथ बहुत काम करना होगा !……..विराट जनमत प्रत्यक्ष या परोक्ष गुटबाजी कदापि सहन नहीं करेगा !……..राष्ट्रहित में सबने बहुत परिश्रम किया है ……हम किसी भी योग्य समर्पित समर्थ व्यक्तित्व का सादर स्वागत अभिनन्दन करेंगे !……….जनता ने मोदीजी को वोट दिया है ,….हमारे भविष्य के श्रेष्ठतम निर्णय का अधिकार उनको ही है !

…. कुछ मुद्दों की बात भी कर लेते हैं !…………..यद्यपि भाजपा अपने श्रेष्ठ संकल्पपत्र पर सम्पूर्णता से तेज काम करने को दृढ़ संकल्पित है,.. फिर भी अपना चस्का नहीं मानता है !……

कानून व्यवस्था हमारा सबसे बड़ा मुद्दा है !…….. नयी सरकार से तीव्र सुधार की अपेक्षा रहेगी !…गुंडई बदमाशी का सफाया होना चाहिए !……….फिलहाल यूपी पुलिस पस्त और अपराधग्रस्त लगती है !………इसका मनोबल बढाने के साथ मनोदशा बदलने का कठिन कार्य अत्यंत आवश्यक है !…..पुलिस ड्यूटी में कड़ाई कम होनी चाहिए !………पुलिस को अनैतिक राजनैतिक दबाव से मुक्त रहना चाहिए ,…..अनैतिक पुलिसवालों को दण्डित भी होना चाहिए !…………….चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था के मित्रवत जनहितैषी होने से अतिशय संभावनाशील प्रदेश का तीव्र विकास निश्चित है ,……विकास से बेरोजगारी मिटेगी !……..हमारी जिंदगियां बेहतर होंगी !…….बेरोजगारी बहुतायत अपराध की जननी है !…..तीव्र विकास के बीच पर्यावरण संतुलन भी अतिशय आवश्यक है !………पवित्र गंगा माँ का शुद्धिकरण प्रत्येक विकास से अधिक महत्वपूर्ण है !………….आदरणीया उमा भारती जी का कर्मशील संकल्प अब निश्चित ही पूरा होगा !……..उमाजी को अपने मोटे होते स्वास्थ्य का ध्यान भी रखना चाहिए !…..देश को उनके प्रचंड पुरुषार्थ की अत्यंत आवश्यकता है !

भ्रष्टाचार में ठगमार ठेकेदारी का सबसे बड़ा हाथ है !………..सभी टेंडर नियमानुसार और पूर्ण पारदर्शी प्रचारित होने चाहिए !…….यहाँ की सरकारी मशीनरी अतिशय भ्रष्टाचार से ग्रस्त है ,…….हर स्तर पर भारी भ्रष्टाचार है !……..हम श्रेष्ठ सरकार से पूर्ण अपेक्षा रखते हैं कि वो भ्रष्टाचार मुक्त भारत के अपने अभियान को और तेज करेगी !………….भारतीय जनता भ्रष्टाचार पर और धारदार वार की अपेक्षा रखती है ,…..तमाम लालची नेताओं अधिकारियों ने हमको बेहिसाब लूटा है ,…….उनका हिसाब होना ही चाहिए !……..नोटबंदी से बहुत काम हुआ है लेकिन यह तो अभी शुरुआत है !….पूर्ण भ्रष्टों का पूर्णपतन होना चाहिए !…….पूर्ण कालिख से सम्पूर्ण स्वच्छता में प्रवेश पाना हमारा कठिन लक्ष्य है !…….गरीबों के राशन में से भी अधिकारी लोग भारी कमीशन खाते हैं ,……हर विभाग नीचे से ऊपर तक ,…मंत्री मुख्यमंत्री तक पहुंचाते रहे !……..भ्रष्टाचार से पूर्ण निवारण जनता के साथ मोदीजी का महान स्वप्न है !…….उच्च अधिकार प्राप्त इंसान का चोर बेईमान रहना भारत भूमि को गंवारा नहीं है !…..यह मानवता से महानतम अपराधों में भी है !……. परमखौवों को मिशालपूर्वक मसलकर हम आगामी पीढ़ियों को प्रभावी उदहारण भी दे सकते हैं !…………घोर घपलेबाजों से सम्पूर्ण वसूली मानवता का अधिकार है !……हम यह अधिकार मोदीजी के योग्य हाथों में सुरक्षित कर चुके हैं !…….वो हमारे संविधान अनुसार हमारा कार्य पूरा करने को कृत संकल्पित भी हैं !

महिला उत्पीड़न बंद करने के लिए व्यापक शिक्षाकरण अभियान के साथ समर्थ त्वरित दंड व्यवस्था अनिवार्य है !……..व्याप्त कुंठित मानसिकताओं के निवारण हेतु प्रचार साधनों का और व्यापक प्रयोग किया जा सकता है ,……नैतिक जनशिक्षा बहुत आवश्यक है !……स्कूली बालक बालिकाओं को शारीरिक मानसिक दृढ़ता हेतु सार्थक शिक्षा अनिवार्य होनी चाहिए !………..किसी आपात स्थिति के लिए कराटे आदि कुछ प्रभावी युद्धक दांवपेंच भी सिखाने चाहिए !……दुर्दांतता का सबक आवश्यक रूप से कड़ा होना चाहिए !…….तीन तलाक जैसी अमानवीय प्रथा पर केंद्र सरकार का मत स्पष्ट है !………न्यायपालिका को यथाशीघ्र महिला जाति को इससे मुक्त करना चाहिए !………बुरका भी महिलाओं को दबाने का ख़ास उपकरण है ,….कसाई कठमुल्लों की कसान से बहुत पीड़ा है !…….हमारी मुस्लिम महिलायें इससे शीघ्र आजादी चाहती हैं !………पर्दा प्रथा से शालीनता की आजादी सबको मिलनी चाहिए !…..कला पर निरर्थक पाबंदी पाप है !……..हम कामना करते है कि श्रेष्ठ सरकार सर्वविधि महिला उत्थान सशक्तीकरण के लिए सफल प्रयास करे !…….श्रेष्ठ समर्थ नारी से अगली पीढ़ी स्वाभाविक श्रेष्ठता भी पाती है !……….मुस्लिम महिलाओं के लिए शाइस्ता अम्बर जी ,नाइश हसन जी जैसी प्रगतिशील नारियां प्रेरणास्रोत बन सकती हैं !……….शिक्षा ही सबके उत्थान का प्रमुख साधन है !

शिक्षा में बहुत ज्यादा सुधार की आवश्यकता है !……..शिक्षा से नैतिकता के अभाव का परिणाम हम दुखस्वरूप में देख रहे हैं !………नैतिकता से पूर्ण अनपढ़ लोग इन विभागों में मंत्री अधिकारी रहे हैं !…….बहुतायत अध्यापकों के आचरण भी अनपढ़ता के दायरे में हैं !………प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक व्यापक बदहाली है !……बहुतायत मास्टर लोग भ्रष्टाचार से पस्त लेकिन राजनीति गुटबाजी में मस्त रहते हैं !….प्राइमरी शिक्षा अतिशय बेहाल है !…..तीन में कहीं एक अध्यापक पढाता है ,…बाकी आरामतलबी ,गपबाजी ,हरामखोरी में लिप्त रहते हैं !……..शिक्षा में माफिया खानापूर्ति मक्खनमलाई चढ़ावा ही सर्वोपरि है !…….सर्वसुलभ श्रेष्ठ शिक्षा सुनिश्चित होनी ही चाहिए !……नशेडी शिक्षकों को सबक सिखाना बहुत जरूरी है !….शिक्षक का पान गुटखा सिगरेट आदि का सार्वजनिक सेवन भी गुनाह है !…..श्रेष्ठ शिक्षा सुधार सरकारों की महानतम जिम्मेदारियों में है !

हमारी स्वास्थ्य सेवाओं का हाल भी बहुत बुरा है !……….केन्द्रीय सेवा में तत्परता के बावजूद यहाँ के अस्पतालों में अच्छी दवाइयां उपकरण चिकित्सक सब खरीदकर भी गायब हैं !…….उपलब्ध डाक्टरों का अधिक प्रयास कमीशन वाली जांचों, दवाओं पर रहता है !………इस क्षेत्र में भी बहुत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है !……..अस्पतालों में आयुष विभाग को बहुत सक्रिय करने की आवश्यकता है !…………अस्पतालों से योग का प्रभावी प्रचार भी किया जा सकता है !……….यहाँ भी हम क्रांतिकारी परिवर्तन की अपेक्षा रखते हैं !

कृषि क्षेत्र में बहुत कुछ होना चाहिए !………..हमारे प्रधानमंत्रीजी किसानी के लिए बहुत चिंतित हैं ,….केन्द्रीय कृषिमंत्रीजी हमारी कृषि आय शीघ्र दोगुनी करने के लिए भरसक प्रयासरत हैं !……खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से हमें बहुत लाभ मिलेगा !…………….हम विश्वास करते हैं कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड अभियान अब यहाँ भी गति पकड़ेगा ,…..कम लागत से हमारी किसानी ज्यादा स्वस्थ खुशहाल होगी !…….जैविक खेती के लिए किसान को हरसंभव जमीनी सहयोग शिक्षा मिलनी चाहिए !…..पशुपालन कृषि से अभिन्न है !……बागवानी भी बहुत आवश्यक है !..किसान के पास खाने योग्य पूर्ण, शुद्ध आहार अपना होना बहुत अच्छा है ,……..गौपालन को लाभदायक बनाने के लिए गौमूत्र गौमय का उपयोग बड़े स्तर पर होना चाहिए !……..गौमूत्र से हानिरहित सर्वश्रेष्ठ कीटनाशक बनता है …..छुट्टा पशुवों का लाभकारी उचित प्रबंधन भी होना चाहिए !…..हमें यथायोग्य सामुदायिक गौशालाएं भी बनानी चाहियें ,….इनसे अच्छी खाद के साथ गोबर गैस का बहुत उत्पादन हो सकता है ,…..गौसाधन से हमारी किसानी बहुत लाभान्वित होगी !…….हर किसान को कुटुंब पालक गौ माता को अवश्य ही प्रेमपूर्वक पालना चाहिए !……भारतीय गौमाता से हमारी सुरक्षा पौष्टिकता के साथ धरतीमाता को सुरक्षा पौष्टिकता मिलती है ,…..इसके के लिए प्रादेशिक कृषि विभाग, पशुपालन विभाग की समन्वित जमीनी सक्रियता बहुत बढाने की आवश्यकता है ,..जागरूकता वर्धन बहुत जरूरी है !……….इन विभागों में भी सबका मुख्य ध्यान खाने पर ही रहता है !……..किसान को समय से जल्दी खाद बीज शिक्षा सहायता प्रोत्साहन अवश्य ही मिलना चाहिए ,…….किसानों को भी मुफ्त नंबर पर हरसंभव सलाह लेनी चाहिए !…..पिछली राजग सरकार का किसानी को दिया यह बड़ा उपहार है ,….तब शायद राजनाथ जी कृषिमंत्री थे !…….इसका जमीनी प्रचार, उपयोगिता और बढाने का काम किया जा सकता है !………सरकार को कृषि उपज बेचना अब तक दलालों और बड़े किसानों के बस का ही है !……..यदि सरकार किसान के द्वार जाकर इसे खरीद सके तो बहुत बड़ी कृपा होगी ,….कम से कम फ़ौरन खरीद का प्रबंध तो हो ही सकता है !…………कृषि कर्ज माफ़ी में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए !…….कुछ बैंक दलालों कर्मचारियों की ठगविद्याएँ जगजाहिर हैं !…….सब सूचना निर्देश क्रियान्वयन सरल ,स्पष्ट रहना चाहिए !…………..आम कर्जमाफी योजना से नैतिक सहमति नहीं होनी चाहिए ,…क्योंकि यह कर्ज चुकाने या न लेने/पाने वालों के साथ अन्याय जैसा है !…….फिरभी हम कृषि कल्याण हेतु भाजपाई संकल्पपत्र का पूर्ण समर्थन करते हैं !…….कृषि कर्जमाफी में कोई गड़बड़ी हमें स्वीकार नहीं होगी ,…….एक सत्य यह भी है कि भारत में कुछ फर्जी कृषक भी हैं !…कृषि ऋण का बहुतायत प्रयोग अन्य कार्यों में हुआ है / होता है ,….श्रेष्ठ सरकार को कुछ ज्यादा परिपक्व परिश्रम करना पड़ सकता है !….सरकारी कर्मचारियों तक ने कृषि ऋण का दुरूपयोग किया है !………बैंक अपना कार्य सत्यनिष्ठा से करें !……….नीतिगत मामलों में भारतीय बैंकों को अपनी हद के बहुत भीतर रहना चाहिए !…..उनके भ्रष्ट आचरण से ही माल्या जैसे अनेकों मालदार लोग राष्ट्रीय धन पचाए बैठे हैं !………बहरहाल …….कृषि को शून्य दर पर कर्ज मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि होगी ,…..हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि कर्जमाफी कहीं हमारी हानिपरक आदत न बन जाए !…….परिश्रमी किसानों को नयी भाजपा सरकार से बहुत उम्मीदें हैं !

बिजली क्षेत्र में केंद्र बहुत काम कर रहा है ,….. दोनों सरकारों को मिलकर सक्षमता से और अच्छा करने की आवश्यकता है !……..पुराने बकायों के निस्तारण हेतु अच्छी योजना से लुंजपुंज बिजली विभाग समर्थ बनेगा !…..बड़े पुराने चोरों को पकड़ना होगा !…….कृषि क्षेत्र में बिजली बिल घटाने की बहुत आवश्यकता है !……बिजली का कम खर्चा कम दर –ज्यादा खर्चा ज्यादा दर का और यथार्थ नियम लगना चाहिए !…..इससे हम कम विद्युत् खर्चे की उपयोगी आदत और डालेंगे !………मीटर रीडिंग का काम देहात में बेहद घटिया ढंग से चलता है !…..अधिकाँश जगहों पर मीटर पढने आज तक कोई गया ही नहीं !………इसमें स्थानीय सहयोग लिया जा सकता है !…………..बिना स्विच दिन रात जलते तमाम बल्बों को भी स्थानीय सहयोग से रोका जा सकता है !………….थोड़े दाम में ज्यादा काम सबके लिए लाभदायक होगा !……वैसे .. मोदीराज में अब एलईडी का ज़माना है !

मुद्दे बेशुमार है ,….हम हर कार्य के लिए सरकार का मुंह ताकने के आदी भी हैं !…..अब तक ऊपर अधिकतर चोर थे तो हममें भी चोरी का गुण उतर आया !……….अब हमें पूर्ण विश्वास है कि श्रेष्ठ सरकार सबके श्रेष्ठ हितों की रक्षा करेगी !……….श्रेष्ठ सत्ता से मानवता में सद्गुण फैलते हैं ,………राज्य केंद्र में सुसमन्वित श्रेष्ठ सत्ता होने से देश प्रदेश का महान उत्थान अवश्यम्भावी है !……….शक्तिमान समर्थन से महान जिम्मेदारी भी मिलती है ,……….हमें विश्वास है कि नयी सरकार पूर्ण सक्षम जिम्मेदार होगी !………हममें हरामीपने की कुशक्तियाँ भी बहुतायत हैं लेकिन .. हमारी सद्शक्तियाँ अनंतगुणा समर्थ हैं !…..  हम सबका श्रेष्ठ विकास होकर रहेगा !………विपक्ष से सार्थक सीमित आलोचना के सिवा जनता कुछ सुनना नहीं चाहती है !……………..इस युगीन श्रेष्ठ सरकार का समर्थक बनना हमारा धर्म है ,….विरोधी बनकर भी सुधर्म के दायरे में रहना चाहिए !

…………….शेष अगले भाग में ….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply