Menu
blogid : 12543 postid : 1098670

“गणेश चतुर्थी” की हार्दिक शुभकामनाऐं ।

SHAHENSHAH KI QALAM SE! शहंशाह की क़लम से!
SHAHENSHAH KI QALAM SE! शहंशाह की क़लम से!
  • 62 Posts
  • 43 Comments

“गणेश चतुर्थी” की हार्दिक शुभकामनाऐं । दि: 17.09.2015 – गुरुवार।

“बाप्पाचे आगमन ढोल ताशाचा गजर – उत्साह, ऊर्जा, उमंग और प्रसन्न चित्ती मनी दाटती भाव मधुर। ”

धर्म, जाति, सम्प्रदाय, भाषा और क्षेत्र आदि को आधार मानकर घृणा और नफरत की नकारात्मक भावना रखने वाले संकीर्ण मानसिकता के साम्प्रदायिक और देशद्रोही व्यक्तियों और संगठनो का बहिष्कार कर उनको दूर भगायें। क्योंकि यही धर्म निरपेक्ष महान भारत और भारतवासियों के आपसी विश्वास और भाईचारे के सबसे बडे दुश्मन हैं। इनका बहिष्कार विकसित भारत के उज्जवल भविष्य के लिये अत्यंत आवश्यक है।

इसके बाद उत्साह, ऊर्जा, उमंग, आपसी विश्वास, भाईचारगी और मोहब्बत के साथ “गणेश चतुर्थी” का उत्सव मनायें इसका भरपूर आनन्द लें।

गणपति बाप्पा मोरया। बप्पा मोरया रे, बप्पा मोरया रे, बप्पा मोरया।।

गणेश उत्सव हर्ष और उल्लासमय हो, इसी प्रार्थना के साथ – “गणेश चतुर्थी” की हार्दिक शुभकामनाऐं ।

(सैय्यद शहनशाह हैदर आब्दी)
वरिष्ठ समाजवादी चिंतक
Ganesh Chaturthi.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply