Menu
blogid : 12543 postid : 1375696

असली चाणक्य कौन?

SHAHENSHAH KI QALAM SE! शहंशाह की क़लम से!
SHAHENSHAH KI QALAM SE! शहंशाह की क़लम से!
  • 62 Posts
  • 43 Comments

असली चाणक्य कौन?

सर्व प्रथम भाजपा, नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी और अमित शाह जी को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव जीतने पर हार्दिक बधाई।

फिर सवाल, छद्म राष्ट्रवादी, रामविलास पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, अपना दल या किसी अन्य से गठबंधन करें, अपराधियों को टिकट दें, तो चुनाव जीतने की रणनीति और ये चाणक्य?

दूसरा करे तो जातिवाद, तुष्टिकरण और राजनीति का अपराधीकरण।

भाई वाह, क्या मानक हैं छद्म राष्ट्रवादियों के?

एक तरफ विश्व का सबसे तथाकथित ताक़तवर प्रधानमंत्री,
13 राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण,
60 केंद्रीय मंत्रीगण, 100 सांसद, कई पूर्व सांसदगण, 215 विधायक, कई पूर्व विधायकगण, ग़ैर राजनीतिक संघ (?) के कई हज़ार स्वयंसेवक, उ.प्र.के नवनिर्वाचित मेयर, और सरकारी मशीनरी
सब मिल कर लाये *99 सीटें*

ओर दूसरी तरफ अकेले
*राहुल गांधी* कुछ नौसिखिए नौजवानों, हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर और जिग्नेश मेवानी के साथ,
*जो लाये 81 सीटें* वो भी सिर्फ चंद महीनों की मेहनत में।

अब बताऐं असली चाणक्य कौन?

सैयद शहनशाह हैदर आब्दी
समाजवादी चिंतक – झांसी। @ Tsgenco Chelpur25445942_1948345195182171_8230559915667110163 राहुल गांधी जी _n25443290_1948345135182177_2954243946976967721 अमित शाह -मोदी जी _n25398836_1948345165182174_6200587409410336357संघ स्वयं सेवक _n25442896_1948345245182166_501524512716799699 हार्दिक , अल्पेश और जिग्नेश _n

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply