Menu
blogid : 12455 postid : 1331110

मोदीजी के स्वप्नों का भारत

jagate raho
jagate raho
  • 456 Posts
  • 1013 Comments

इक तस्वीर जहन में उभरी ,
वह पीएम मोदी की है,
अलग थलग सब लोगों से,
नाम नरेंद्र मोदी है !
रिश्ते में एक माँ है उनकी,
संस्कार उन्ही से लिए हुए,
हर रोज सबेरे उठ ते हैं,
माँ को दिल में लिए हुए ! १ !
आर एस यस का ध्वज लिए हाथ में,
कर्म भूमि चाय की प्याली थी,
जन सेवक बन जन सेवा की
चेहरे पर मुस्कान निराली थी !
गुजरात प्रदेश के सीएम बन,
हिन्दू-मुस्लिम का मेल कराया,
प्रदेश में शान्ति पथ पर चल,
१५ साल मोदी ध्वज लहराया ! २ !
हर मोहल्ले जिले प्रदेशों में,
चौराहों उपनेशों में,
मोदी मोदी स्वर गूँज उठा,
गरीब अमीर नरेशों में !
प्रधान मंत्री मोदी हो,
देश संभाल सकता है जो,
छोटे बड़े, अमीर गरीबों को,
एक धागे में बाँध सके है जो !! ३ !!

२०१४ संसद चुनाव,
मोदी की लहर चली,
१० साल से कांग्रेस जमी थी,
उसकी जड़ें हिली,
दो तिहाई देश जी जनता,
मोदी मोदी कहती है,
विपक्षियों की आँखों से नींद
अब रूठी रूठी रहती है ! ४ !
प्राईमिनिस्टर मोदी बने,
घर घर द्वीप जले,
भारत तो रोशन हुआ,
हर आँगन में फूल खिले !! ५ !!
चोर डकैत भ्रष्टाचारों से,
आतंकवादी गंवारों से,
अलगाव वादियों की कुनीति,
राष्ट्र विरोधी नारों से,
यह देश बचाना होगा
देश भक्ति के फसली बीज
इस धरती में बोना होगा !
कुकर्मियों के कुतर्कों से
हमको देश बचाना होगा,
नए नए फूल पत्तियां,
नए भंवरों को लाना होगा ! ५ !
फिर होगा मोदी के स्वप्नों का भारत !! हरेंद्र

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply