Posted On: 24 Jul, 2015 Others में
राजनीति के अखाड़े में ये सारे नेता लोग,
कुछ के चहरे खिले हुए, कुछ पाले हैं रोग,
कुछ पाले हैं रोग, खुला बोफर्स केस,
कांग्रेस के दिग्गज लगा रहे हैं रेस !
साही दामाद बदनाम हुआ बौफ़र्स फिर बोलेगा,
जिसने कमीशन लिया केस में नाम उसका खोलेगा ! 1
बहुत दिनों के बाद देखा, हमने दिल्ली दरवार,
हर रोज एक ड्रामा करता, क्या सीएम है लाचार ?
क्या सीएम है लाचार, क्यों भैड़े शब्द बोले,
ठुल्ला बताता पुलिस को मुस्कराता हौले हौले !
केंद्र और एल जी के संग सम्बन्ध बना नहीं पाया,
पर अपनी लाचारी छिपाने केंद्र को दोषी बतलाया ! 2
‘ठुल्ला’ उपाधी पुलिस को, खुद बने मिस्टर क्लीन,
पहली बार दिल्ली में देखा ऐसा सीन,
देखा ऐसा सीन, फिर वारिश ने खोली पोल,
सड़कें सारी लबालब, दिल्ली सरकार कुछ बोल !
केजरीवाल जी नाव में, बैठे सरकार चला रहे हैं,
मोदी जी ने वारीश करवाई जनता को बता रहे हैं ! 3
सीएम एलजी का झगड़ा, दोष मैं किसको दूँ,
इंद्र देव पूछ रहे
दिल्ली में वारीश करूँ किसकी प्रमीशन लूँ ?
किसकी प्रमीशन लूँ, बरसना मुझे जरूर है,
पानी का भण्डार भरा है और सर्दी अभी दूर है,
सीएम ने प्रमीशन दी और बादल बरस रहे हैं,
बच्चे घरों के भीतर, बाहर जाने को तरस रहे हैं ! 4
जिसके घर हों शीशे के, दूसरे के घर ना पत्थर फेंकें,
कुछ भी कहने से पहले, अपने दिल के अंदर देंखें,
अपने दिल के अंदर देंखें, विपक्ष संसद नहीं चलने देते,
सरकार की कमी देखते, अपने दुष्कर्म स्वयं घूँट लेते !
नव सीखिए विपक्षी नेता देखो तुम्हे जनता देख रही है,
जनता अब भोली नहीं सब समझे क्या गलत क्या सही है !
रा
Rate this Article: