
Posted On: 9 Aug, 2019 Others में
आओ देश वासियो तुमको मतलब की बात बताऊं,
साथ तुम्हारे चलते चलते कदम से कदम मिलाऊँ,
ये भारत कल तक भैया विश्व को राह दिखाता था,
आज भी कमजोर नहीं मगर आज रही वो बात नहीं !
भाग्य खुला, प्रधान मंत्री मिला, है नरेंद्र मोदी नाम ,
स्वच्छ छवि, उच्च विचार केवल देश सेवा है काम !
परिवारवाद, आतंकवाद,घूसखोरी और भतीजावाद,
रह गयी इतिहास के पन्नों में, पर गरीबी अभी भी आबाद !
जो खैरातों पर पलते थे, अब खैरात उनकी होगई बंद ,
दुम दबा के भाग रहे देखो, भ्रष्टाचारी और जयचंद !
लैट्रीन और बाथरूम देखो अब गाँव गाँवों में हैं तैयार,
सड़क, सफाई, पानी, बिजली गाँव गाँव में लगते बाजार !
कल तक होनहार पढ़े लिखे गाँव से पलायन कर जाते थे,
बड़े बड़े नगर कस्बों में जा अपनी किस्मत अजमाते थे ,
आज हुनर वाले नवजवान गाँव में किस्मत अजमाते हैं,
नए नए साधन जुटाकर गाँव को चमकाते हैं !
Rate this Article: