Posted On: 14 Sep, 2011 Others में
272 Posts
172 Comments
बहुत दिनों से हम अपने ब्लॉग में सिर्फ हास्य कविताएं ही डाल रहे थे लेकिन इस बार सोचा कि कुछ बदलाव हो जाए इसलिए इस बार हम आप लोगों के लिए हिन्दी की कुछ शायरियां लेकर आए हैं जो बहुत ही मजेदार हैं. हास्य का जीवन में अलग ही महत्व है और जब बात हास्य कविताओं और शायरियों की हो तो मन और भी खिल उठता है.
चलिए पढ़ते हैं कुछ हास्य शायरियां और साथ ही नीचे दिए गए तस्वीरों को भी देखना ना भूलें.
तारीफ के काबिल हम कहाँ,
चर्चा तो आपकी चलती है,
सब कुछ तो है आपके पास,
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है….1
इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो,
इतना कातिल कैसे शर्मा लेते हो,
एक बात बताओ दोस्त बचपन से ही कमीने हो,
या सूरत ही ऐसी बना लेते हो………….2
तुमसा कोई दूसरा जमीन पर हुआ.
तो रब से शिकायत होगी ….
एक तो झेला नहीं जाता
दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी ….3
खुदा करे तुम जिन्दगी में बहुत आगे बढ़ो!!!
इतने आगे बढ़ो की जिससे मिलो वो कहे –ऐ बाबा चलो चलो आगे बढ़ो..4
जब होता है तुम्हारा दीदार, दिल धड़कता है बार-बार,
आदत से मजबूर हो तुम,ना जाने कब माँग लो उधार…5
Rate this Article: