Posted On: 25 May, 2013 Others में
272 Posts
172 Comments
लोकसभा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर रहे थे नेताजी हेलीकॉप्टर की खिड़की अचानक गई टूट,
टंकी में होने लगा लीकेज, पंखा गया टूट, सीट फिसल गयी
यूँ समझिये नेता जी की हवा निकल गयी।
किसी तरह से पायलेट ने उनको बचाया पैराशूट से नेताजी को नीचे कुदाया
तभी गिरते हुए नेताजी के हाथ से नट बोल्ट टकराया नट-बोल्ट टूटता देख उनका दिमाग चकराया
नेता जी बोले-ओफ्हो-ये तो वही जहाज है जिसकी खरीद में मैंने था कमीशन खाया!
कुछ नेता कमीशन पे कमीशन हैं खा रहे कुछ जांच कमीशन पे कमीशन बिठा रहे कुछ हैं
जो पाचों उँगलियाँ धी में भिगो रहे कुछ हैं जो सीबीआई पे उंगली उठा रहे।
दिल की असलियत कैसे बने सहारा दिल ब्लड पम्पिंग से हारा दिल प्यार घटा है फैट बढ़ा है कोलेस्ट्राल का मारा दिल
Rate this Article: