Menu
blogid : 4683 postid : 508

Karwa Chauth Special: पत्नी चालिसा (Hasya Kavita in Hindi)

Hasya Kavita
Hasya Kavita
  • 272 Posts
  • 172 Comments

आज करवा चौथ का पावन पर्व है. भारत के कई हिस्सों में तो यह पर्व सभी पर्वो से बड़ा माना जाता है. कुछ महिलाएं तो इस व्रत को लेकर इतनी उत्सुक होती हैं कि मानो अगर वह यह नहीं करींगी तो उनके पति मर ही जाएंगे. खैर इस दिन व्रत रखने का विधान तो सिर्फ महिलाओं को ही क्यूंकि बाकि दिन तो वह अपने बेचारे पति को भूखा रखती ही हैं. अब नौकर किसी पसंद नहीं होते और पति जैसा नौकर कहां मिलेगा इसलिए उसकी लंबी उम्र की दुआ और अपनी सलतनत को आबाद करने के लिए यह पत्नियां हमेशा करवा चौथ का व्रत रखती हैं.


खैर करवा चौथ के लिए अगर कुछ पतियों को अपनी पत्नी को खुश करना है तो उन्हें सबसे पहले अपनी पत्नी को खुश करने के लिए पत्नी चालिसा तो याद कर ही लेनी चाहिए. आइएं आज मजा लें पत्नी चालिसा का.


पत्नी चालिसा: हास्य कविता

नमो नमः पत्नी महारानी,

तुम्हरे महिमा कोई ना जानी।

हमने समझा तुम अबला हो,

पर तुम तो सबसे बड़ी सबला हो।


जिस दिन हाथ में बेलन आवे,

उस दिन पति खूब चिल्लावे।

सारे बेड पर पत्नि सोवे,


पति बैठ फर्श पर रोवे।

तुमसे ही घर मथुरा काशी,

तुम्हरे बगैर सर्व सत्यानाशी।


पत्नि-चालिसा जो नर गावे,

सर्व सुख छोड़ परम दुख पावे।


Hasya Kavita in Hindi, Hindi hasya Kavita, Hasya Kavita -Funny Poems in Hindi,

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh