Menu
blogid : 4683 postid : 563

मॉर्डन रसिया, मॉर्डन राधा: Hindi Hasya Kavita by Alahad Bikaneri

Hasya Kavita
Hasya Kavita
  • 272 Posts
  • 172 Comments

कविता

अल्हड़ बिकानेरी को हिन्दी हास्यकविता का एक अहम महारथी माना जाता है. काका हाथरसी (KAKA HATHRASHI IN HINDI) की तरह यह भी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर शानदार कटाक्ष करने के लिए माहिर हैं. आज की उनकी कविता है मॉर्डन रसिया.


आजकल के दीवानों का होने वाला टी-ट्वेंटी प्रेम इनकी नजर में काफी चढा और इन्होंने उनकी बखिया बखड़ेने के लिए एक शानदार हास्यकविता लिखी है. साथ ही इस कविता में उन्होंने महंगाई और नकली उत्पादों पर भी व्यंग्य कसा है. मजा लीजिएं एक शानदार हास्य कविता (Hasya Kavita in Hindi)


मॉर्डन रसिया

असली माखन कहाँ आजकल ‘शार्टेज’ है भारी
चरबी वारौ ‘बटर’ मिलैगो फ्रिज में, हे बनवारी
आधी टिकिया मुख लिपटाय जइयो
बुलाय गई राधा प्यारी
कान्हा, बरसाने में आय जइयो
बुलाय गई राधा प्यारी।


मटकी रीती पड़ी दही की, बड़ी अजब लाचारी,
सपरेटा कौ दही मिलैगो कप में, हे बनवारी
छोटी चम्मच भर कै खाय जइयो
बुलाय गई राधा प्यारी
कान्हा, बरसाने में आय जइयो
बुलाय गई राधा प्यारी।


नंदन वन के पेड़ कट गए, बने पार्क सरकारी
‘ट्विस्ट’ करत गोपियाँ मिलैंगी जिनमें, हे बनवारी
‘‘संडे’ के दिन रास रचाय जइयो
बुलाय गई राधा प्यारी
कान्हा, बरसाने में आय जइयो
बुलाय गई राधा प्यारी।


जमना-तट सुनसान, मौन है बाँसुरिया बेचारी
गूँजत मधुर गिटार मिलैगो ब्रज में, हे बनवारी
फिल्मी डिस्को ट्यून सुनाय जइयो
बुलाय गई राधा प्यारी

कान्हा, बरसाने में आय जइयो
बुलाय गई राधा प्यारी।
सुखे ब्रज के ताल, गोपियाँ ‘स्विमिंग-पूल’ बलिहारी
पहने ‘बेदिंग सूट’ मिलैंगी जल में, हे बनवारी
उनके कपड़े चुस्त चुराय जइयो
बुलाय गई राधा प्यारी।


कान्हा, बरसाने में आय जइयो
बुलाय गई राधा प्यारी।


‘रॉकेट’ बन उड़ गई चाँद पर रंग-भरी पिचकारी
गोपिन गोबर लिए मिलैंगी कर में, हे बनवारी
मुखड़ौ होली पै लिपवाय जइयो
बुलाय गई राधा प्यारी
कान्हा, बरसाने में आय जइयो
बुलाय गई राधा प्यारी।
सूनौ पनघट, फूटी गगरी, मेम बनी ब्रजनारी
जूड़ौ गुंबद-छाप मिलौंगो सिर पै, हे बनवारी
दरसन कर कै, प्यास बुझाय जइयो
बुलाय गई राधा प्यारी
कान्हा, बरसाने में आय जइयो
बुलाय गई राधा प्यारी।


Lovers Hasyakavita, Loves hasyakavita in hindi font, अल्हड़ बिकानेरी, अल्हड़ बिकानेरी की हास्य कविता, अल्हड़ बिकानेरी की हास्य कविताएं, Alhar Bikaneri, Comedy, Delhi, Ghazal, haryana, Hasya Kavi, Hindi, Laughter, Mayur Vihar, Poetry

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh