Menu
blogid : 2824 postid : 887636

hAASY,गाय माता होती है और बिल्ली मौसी….-सुभाष बुड़ावन वाला

koi bhi ladki psand nhi aati!!!
koi bhi ladki psand nhi aati!!!
  • 805 Posts
  • 46 Comments

कॉफी विद करन की कामयाबी के बाद…

स्टार प्लस तीन नए शो के साथ आ रहा है।

1. टी विद मोदी

2. सेरेलेक विद राहुल

3. कफ सिरप विद केजरीवाल!*मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा….. o(︶︿︶)o

मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान लालू प्रसाद को हुआ है,

वह शौचालय मैं बैठे थे, और उनका लोटा गिर गया।
ताऊ (अपने बेटे से) : रै बेवकूफ, मेवालाल जी की बिटिया नै देख, फर्स्ट आई है स्कूल मा!  बेटा : और कितणा देख्यूं? उसी नै देख-देख के तो फैल होई गया।    एक बार पति-पत्नी बगीचे में हाथ में हाथ डाले घूम रहे थे। तभी एक शरारती बच्चा वहां से गुजरा और पति से बोला, ‘भैया, कल वाली ज्यादा सुंदर थीं।’  पति चार दिन से खाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ़ रहा है।      पोपट को फांसी की सजा होने वाली थी।  जेलर : कल सुबह तुम्हें फांसी दी जाएगी। तुम्हारी कोई आखिरी इच्छा हो तो बता दो ?  पोपट : जेलर साहब, मुझे सिर नीचे और पैर ऊपर करके फांसी पर लटकाया जाए! एक सत्य : जिंदगी की मुसीबतों से पीछा छुड़ाना तो छोड़िए, अगर जूते में च्युइंगम भी चिपक जाए तो भी छुड़ाने में हालत खराब हो जाती है।  पीएम होने का अपना फायदा है। सातवीं बार मन की बात कह गए। एक अपन है, एक बार मोहतरमा को मन की बात कही थी…. उसके सातों भाइयों ने मिलकर कूटा था।  आजकल रिश्तेदार भी वॉट्सएप पर सिर्फ एक ही मैसेज करते हैं, “इतनी रात हो गई, सोए नहीं! कहां ऑनलाइन हो?’  दिल के टुकड़े-टुकड़े हो गए गालिब जो देखा उनका फोन..  हमारा नंबर सेव किया था वो भी “फ्री रिचार्ज’ के नाम से. साइंस कहती है,
पानी उबालने से कीटाणु मर जाते हैं….
.
.
.
पर साइंस को ये नहीं पता कि कीटाणु के मरने के बाद उनकी डेड बॉडीज़ तो पानी में ही रह जाती हैं।
स्टुपिड साइंस
कसम से, बचपन से जीनियस हूं….
लेकिन कभी घमंड नहीं किया….गाय और बिल्ली बहन हैं
अब आप सोचेंगे कि कैसे…?
ज्यादा मत सोचो…..
मैं बताता हूं आपको,गाय माता होती है और बिल्ली मौसी….-सुभाष बुड़ावन वाला.,1,वेदव्यास,रतलाम[मप्र]*

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh