Menu
blogid : 2479 postid : 1233

नहीं रहे निर्देशक ऋतुपर्णो घोष

Hindi News and Blogs
Hindi News and Blogs
  • 325 Posts
  • 29 Comments

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता ऋतुपर्णो घोष का आज (गुरुवार) सुबह दिल का दौरा पड़ने से करीब साढ़े सात बजे कोलकाता में निधन हो गया. वो 49 वर्ष के थे. माना जाता है कि ऋतुपर्णो घोष पिछले कई दिनों से पाचन तंत्र की समस्या से परेशान थे.

कुल 12 नेशनल अवॉर्ड जीत चुके ऋतुपर्णो घोष को पिछले साल ‘अबोहोमन’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल हुआ था. वो इस समय व्योमकेश बख्शी नाम की फिल्म बना रहे थे. व्योमकेश बख्शी एक जासूसी चरित्र है जिस पर धारावाहिक भी बनाया जा चुका है.


ऋतुपर्णो घोष की अंतिम फिल्म 31 अगस्त, 2012 को उनके जन्मदिन पर उन्हीं के द्वारा निर्देशित चित्रांगदा (Chitrangada) रिलीज हुई थी. यह एक तरह की बोल्ड फिल्म है जिसमें कई तरह के अंतरंग सीन हैं. यह फिल्म रवीन्द्रनाथ टैगोर की प्रमुख कृति की समकालीन व्याख्या पर आधारित है.


Tags: rituparno ghosh, Rituparno Ghosh in Hindi, rituparno ghosh dies, rituparno ghosh pass away, rituparno ghosh profile

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh