Menu
blogid : 2479 postid : 1208

पहली ‘मोस्ट वांटेड’ महिला आतंकवादी

Hindi News and Blogs
Hindi News and Blogs
  • 325 Posts
  • 29 Comments

एफबीआई ने पहली बार ‘मोस्ट वांटेड टेरेरिस्ट’ की सूची में किसी महिला का नाम शामिल किया है। अमेरिका में 1970 के दशक में सक्रिय रहे ब्लैक लिबरेशन आर्मी ग्रुप की इस महिला का नाम है जोएन केसिमर्ड। जोएन साल 1979 में जेल से भागकर क्यूबा चली गई थी।जोएन को की सूचना देने वाले को कुल 20 लाख डॉलर इनाम देने की घोषणा की गई है। जोएन को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। एफबीआई ने उन्हें ‘डोमेस्टिक टेरेरिस्ट’ की लिस्ट में रखा है। हालांकि उनसे कोई नया खतरा नहीं है।


माना जा रहा है कि क्यूबा में करीब 70 ऐसे लोगों को पनाह मिली हुई है जिनकी अमेरिका को तलाश है। हालांकि,अप्रैल में क्यूबा ने फ्लोरिडा के एक दंपति को वापस किया था जिनकी अमेरिका तलाश कर रहा था।गौरतलब है कि साल 1970 में जोएन पर न्यू जर्सी में एक ट्रूपर की हत्या का मामला है। 1973 में जोएन और उसके दो साथियों को न्यू जर्सी पुलिसकर्मियों ने रोका था। एफबीआई के मुताबिक, जवाब में जोएन और साथियों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं थी,इसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया। जोएन के एक साथी की मुठभेड़ में मौत हो गई थी और दूसरा जेल में है।


Tags: FBI, Most Wanted Terrorist, Most wanted Terrorist List, Joanne Chesimard, Assata Shakur, Assata Shakur FBI, मोस्ट वांटेड टेरेरिस्टमोस्ट, डोमेस्टिक टेरेरिस्ट,अमेरिका,एफबीआई, क्यूबा, जोएन, ब्लैक लिबरेशन, आर्मी ग्रुप, आतंकवादी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh