Menu
blogid : 2479 postid : 1222

एक तरफ तलवार दंपत्ति दूसरी तरफ फांसी की अपील पर रोक

Hindi News and Blogs
Hindi News and Blogs
  • 325 Posts
  • 29 Comments

Aarushi Murdered Case

आरुषि-हेमराज हत्याकांड के आरोपी डॉ. राजेश तलवार व नूपुर तलवार ने गाजियाबाद की विशेष सीबीआई कोर्ट में अर्जी देकर एनसीआर छोड़ने की अनुमति मांगी है। आरोपियों की अर्जी पर कोर्ट मंगलवार को फैसला देगा। इस बीच,तलवार दंपति सोमवार को अदालत ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। आज इस मामले पर फिर सुनवाई होनी है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज इस मामले पर उनके बयान दर्ज किए जा सकते हैं।


Aarushi Murdered Case: Rajesh Talwar, Nupur Talwar

उधर, बचाव पक्ष के अधिवक्ता मनोज सिसोदिया ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एस लाल की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया। इसमें कहा गया है कि आरोपियों की सीबीआइ के पूर्व संयुक्त निदेशक अरुण कुमार समेत 14 लोगों को तलब कर बयान कराने की मांग संबंधी एसएलपी (विशेष अनुमति याचिका) पर सुनवाई चल रही है। अगली सुनवाई के लिए आज की तारीख तय की गई है।इसी दौरान पता चला है कि सुप्रीम कोर्ट ने तलवार दंपति की एसएलपी खारिज करते हुए हाईकोर्ट जाने को कहा है। तब सिसोदिया ने एक और अर्जी दाखिल की। इसमें कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों की एसएलपी पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट जाने को कहा है।

………………………

Maya Kodnani, Babu Bajrangi: Gujarat Violence


गुजरात सरकार ने गुजरात दंगों में दोषी पूर्व मंत्री माया कोडनानी और बाबू बजरंगी को फांसी की सजा की अपील पर रोक लगा दी है। गुजरात सरकार ने एक अहम फैसले में माया कोडनानी और बाबू बजरंगी के फांसी की सजा के लिए की गई अपील पर रोक लगा दी है।


Gujarat Government

गुजरात सरकार ने इससे पहले नरोडा पाटिया हत्याकांड के दोषी बजरंगी और कोडनानी के लिए फांसी की सजा की अपील की थी। उधर एसआईटी ने सरकार के फैसले को चुनौती देने का मन बनाया है। खबरों के मुताबिक सरकार का ये फैसला मजबूरी में लिया गया है। पार्टी के भीतर दबाव की वजह से सूबे की सरकार ने ये फैसला लिया। कहा जा रहा है कि सरकार की ओर से कहा गया है कि जब तक आगे का फैसला नहीं लिया जाए तब तक इस पर रोक लगा दी जाए। कोडनानी को 28 साल की सजा और बजरंगी को उम्र कैद की सजा कोर्ट ने सुनाई थी।सरकारी वकील प्रशांत देसाई के मुताबिक सरकार ऐसा क्यूं करना चाहती है। इसकी मुझे खबर नहीं पर मुझे ऐसे पेपर मिले हैं कि सरकार माया कोडनानी और बाबू बजरंगी को फांसी की सजा के लिए की गई अपील पर रोक लगाई है। सरकार की तरफ से खत लिखा गया है।


Tags: Rajesh Talwar, Nupur Talwar, Aarushi Murdered Case, Gujarat Violence, Gujarat Government, Maya Kodnani, Babu Bajrangi, आरुषि-हेमराज हत्याकांड, डॉ. राजेश तलवार, नूपुर तलवार, माया कोडनानी , बाबू बजरंगी, गुजरात सरकार,गुजरात दंगें दोषी,  फांसी की सजा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh