Menu
blogid : 2479 postid : 1083

गुजरात चुनाव: नरेंद्र मोदी बनाम केशुभाई

Hindi News and Blogs
Hindi News and Blogs
  • 325 Posts
  • 29 Comments

गुजरात में नरेंद्र मोदी की सत्ता बदलेगी या वर्ष2001 से राज्य के मुख्यमंत्री पद पर विराजमान मोदी एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाएँगे, इसका फ़ैसला तो 20 दिसंबर को मतगणना के बाद होगा.

इसी क्रम में गुरुवार को राज्य विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान होगा, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.गुरुवार को पहले चरण में 87 सीटों पर मत डाले जाएँगे. राज्य के 1.81 करोड़ मतदाता 846 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे.

इस चरण में सौराष्ट्र के सात ज़िलों के 48 विधानसभा क्षेत्रों, दक्षिणी गुजरात के पाँच ज़िलों की 35 सीटों और अहमदाबाद ज़िले के चार विधानसभा क्षेत्रों में मत डाले जाएँगे. इन सीटों में से सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, अमरेली और भावनगर को काफ़ी अहम माना जा रहा है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों की इस पर नज़र है कि केशुभाई पटेल इन क्षेत्रों में अपना दम दिखा पाते हैं या नहीं.

इस चरण में जिन राजनेताओं के भाग्य का फ़ैसला होना है, उनमें केशुभाई पटेल, विधानसभा अध्यक्ष गणपत वासव, गुजरात भाजपा अध्यक्ष आरसी फालदू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढ़वाडिया और विपक्ष के नेता शक्तिसिंह गोहिल शामिल हैं.


Read:यहां भगवान के नाम पर हवस का शिकार बनाया जाता है!!


*********************************************************


नागपुर टेस्ट: इंग्लैंड का पहले बल्लेबाजी का फैसला


नागपुर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपने अंतिम एकादश टीम में दो परिवर्तन किए हैं. तेज गेंदबाज स्टीवन फिन की जगह टिम ब्रेस्नन और समित पटेल की जगह जोए रूट को शामिल किया है. जोए अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

भारत ने भी अपनी अंतिम एकादश टीम में दो परिवर्तन किए हैं. युवराज सिंह की जगह हरफनमौला रवींद्र जडेजा और जहीर खान की जगह लेग स्पिनर पीयूष चावला को टीम में जगह दी गई है.

इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई और कोलकाता में लगातार दो टेस्ट मैचों में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम पर चार टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला गंवाने का खतरा मंडरा रहा है.


Read:संबंधों में सुधार


***********************************************************


कोई व्यक्ति राज्य से बड़ा नहीं होता: चिदंबरम


केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति राज्य से बड़ा नहीं हो सकता. हालांकि उन्होंने कहा कि यह बीजेपी शासित प्रांत ‘संतोषजनक’ दर से प्रगति कर रहा है. गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की पूर्वसंध्या पर चिदंबरम ने कहा, ‘किसी लोकतंत्र में कोई नहीं कह सकता कि मैं राज्य हूं. कोई व्यक्ति राज्य नहीं हो सकता. लोकतंत्र आवाज की बहुलता से चलता है, किसी व्यक्ति की आवाज से नहीं.’ पी. चिदंबरम ने कहा, ‘परंतु गुजरात में मैं, मेरा, मैं अकेला, मैं राज्य हूं, वाली स्थिति है. हम इस सिद्धांत में भरोसा नहीं करते.’ वित्त मंत्री ने कहा कि गुजरात संतोषजनक दर से प्रगति कर रहा है, लेकिन यह सवाल उठाने की जरूरत है कि विकास समाज के सभी तबकों तक पहुंच रहा है?



Read: करीब आने की कोशिश

उसे आज भी वह औरत दिखाई देती है….



Tag: नागपुर टेस्ट,भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच, चौथा टेस्ट मैच,टेस्ट सीरीज गुजरात,विधानसभा चुनाव,नरेंद्र मोदी,बीजेपी,पी. चिदंबरम,election,election commission, vidhana sabha,legislature,nagpur test,narendra modi,



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh