Menu
blogid : 2479 postid : 1224

Latest News Of Today: 16 May 2013

Hindi News and Blogs
Hindi News and Blogs
  • 325 Posts
  • 29 Comments

Latest News Of Today: क्रिकेटर श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार


भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और आईपीएल टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाड़ी एस श्रीसंत को स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोपों में दिल्‍ली पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है.  श्रीसंत के अलावा राजस्‍थान रॉयल्‍स के दो अन्‍य खिलाड़‍ियों अंजित चंदीला और अंकित चव्‍हाण को भी गिरफ्तार किया गया है.



दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने श्रीसंत और उनके 2 अन्‍य साथियों को देर रात 2:30 बजे दक्षिण मुंबई के ट्राईडेंट होटल से आईपीसी की धारा 420 और 120-बी के तहत गिरफ्तार किया. इस मामले में राजधानी दिल्‍ली से 3 और मुंबई से 2 सट्टेबाजों की भी धरपकड़ की गई है.


पुलिस को बुधवार को वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेले गए मैच में फिक्सिंग का शक है. यही नहीं कहा जा रहा है कि मोहाली में पंजाब और राजस्‍थान के बीच हुआ मैच भी फिक्‍स था. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने ओवर फिक्सिंग के लिए पैसा लिया था.वहीं राजस्थान रॉयल्स की मालकिन शिल्पा शेट्टी ने कहा, ‘हम इस मामले से खुद हैरान हैं. हम पुलिस की जांच में पूरी मदद करेंगे.’

…………….


Latest News Of Today: ‘मुन्ना भाई’ आज जाएंगे जेल, टाडा कोर्ट में करेंगे सरेंडर


अब तो जेल जाना ही पड़ेगा। जेल की रोटी खानी ही पड़ेगी। जी हां अभिनेता संजय दत्त के पास अपनी आजादी को महसूस करने के लिए महज कुछ घंटे ही बेच हैं। दत्त बृहस्पतिवार को टाडा कोर्ट में सरेंडर करेंगे। संजय के जेल जाने की खबर ने पूरे बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया है। बीती रात संजय के घर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां उनसे मिलने गई। सलमान खान, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, शिल्पा शेंट्टी, बंटी वालिया सभी संजय से मिलने उनके घर पहुंचे। कोर्ट से संजय को आर्थर रोड जेल ले जाया जाएगा।


गौरतलब है कि संजय दत्त मुंबई कोर्ट में उनकी जान को खतरा है इस बात का हवाला देते हुए यरवदा जेल में सरेंडर करने के लिए अर्जी दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी ये अर्जी वापस ले ली। अब वे टाडा कोर्ट ही जाएंगे।मुंबई में 1993 के बम धमाकों में अवैध हथियार रखने के दोषी दत्त अपनी बची सजा को पूरा करने के लिए यहां पर टाडा अदालत के समक्ष समर्पण करेंगे। 53 वर्षीय दत्त के वकील सुभाष जाधव ने बुधवार को विशेष अदालत से कहा कि अभिनेता अपनी याचिका को वापस लेना चाहते हैं। वह गुरुवार को टाडा अदालत के समक्ष समर्पण करेंगे। जिसके बाद अदालत ने उन्हें याचिका वापस लेने की मंजूरी दे दी। मंगलवार को चरमपंथियों से अपनी जान को खतरा बताते हुए दत्त ने यरवदा जेल में समर्पण करने की अनुमति देने के लिए याचिका दायर की थी।


Latest News Of Today: जेल में साढ़े तीन साल रहेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने गत 21 मार्च को टाडा कोर्ट से दत्त को सुनाई गई छह साल केकारावास की सजा को घटाकर पांच साल कर दिया था। वह ट्रायल के दौरान 18 महीने कैद भुगत चुके हैं। इस तरह से उन्हें साढ़े तीन साल का कारावास और भुगतना होगा। गत दस मई को शीर्ष अदालत ने दत्त की फैसले पर पुनर्विचार की याचिका को खारिज कर दिया था। आगे की सजा भुगतने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई समयसीमा 16 मई को खत्म हो रही है। दत्त को मुंबई हमले के लिए आए हथियारों की खेप से 9 एमएम पिस्तौल और एके 56 रायफल रखने के जुर्म में शस्त्र अधिनियम के तहत सजा सुनाई गई है।


दत्त व मुंबई हमले के दोषी अन्य दोषियों को पहले 18 अप्रैल तक समर्पण करना था, लेकिन दत्त ने अधूरी फिल्मों और उसमें फंसी करोड़ों की रकम का हवाला देकर कोर्ट से कुछ और समय मांगा था, जिस पर उन्हें समर्पण के लिए चार सप्ताह का समय और दे दिया गया था। 1993 में मुंबई में हुंए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में 257 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh