Menu
blogid : 2479 postid : 1226

Politics News Headlines: राजनीतिक खबरें

Hindi News and Blogs
Hindi News and Blogs
  • 325 Posts
  • 29 Comments

Politics News Headlines

मनमोहन ने चीन के पीएम से कहा, सीमा पर शांति के बिना मजबूत नहीं होंगे रिश्ते


Politics News Headlines: 20 May 2103

चीन को कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लद्दाख में हाल में हुई चीनी घुसपैठ पर गहरी चिंता जताई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि शनिवार की मुलाकात में मनमोहन सिंह ने चीनी प्रधानमंत्री ली कचियांग से साफ शब्दों में कहा कि सीमा पर शांति के बिना आपसी रिश्ते मजबूत नहीं होंगे।चीन ने तिब्बत का मसला उठाया, तो भारत ने साफ कर दिया कि दलाई लामा आध्यात्मिक नेता हैं और तिब्बतियों को भारत में रहकर राजनीति करने की अनुमति नहीं है।


Politics News Headlines: 20 May 2103

दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई। दो माह पहले प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर आए 57-वर्षीय ली ने मनमोहन सिंह से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों ही पक्षों के चुनिंदा सहयोगी मौजूद थे। दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता में जटिल सीमा विवाद, सीमा पार करने वाली नदियों एवं व्यापार घाटे पर चर्चा हुई।


Politics News Headlines: 20 May 2103

दोनों नेताओं के बीच यह बैठक चीनी सेना द्वारा लद्दाख की देपसांग घाटी में 19 किलोमीटर तक भीतर घुसने के करीब एक माह बाद हो रही है। इस मुद्दे का समाधान दो ही हफ्ते पहले हुआ है। दोनों नेताओं की बैठक का जोर उस गतिरोध पर रहा, जबकि मनमोहन सिंह ने चीन द्वारा यथास्थिति का उल्लंघन किए जाने पर भारत की गंभीर चिंता का इजहार किया। प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति कायम रखना अच्छे द्विपक्षीय संबंधों के लिए आवश्यक है। इस बिन्दु पर ली ने सहमति जताई।

…………….


Politics News Headlines: 20 May 2103

चुनाव के लिए राजनाथ की नई टीम, अमित शाह को UP, वरुण को प. बंगाल की कमान

अगले चुनावों में कामयाबी का परचम लहराने की खातिर बीजेपी ने अपना पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है. इस कवायद के तहत बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने अपनी चुनावी टीम का एलान कर दिया है. गुजरात के मुख्‍मंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह को यूपी का पार्टी प्रभारी नियुक्‍त किया है. महंगाई, भ्रष्‍टाचार और सुरक्षा को लेकर 29 मई को यूपी में अमित शाह गिरफ्तारी भी देंगे.


Politics News Headlines: 20 May 2103

अमित शाह की छवि एक कट्टर हिंदूवादी नेता की है जिसे बीजेपी यूपी में जरुर भुनाने की कोशिश करेगी. बीजेपी ने राज्य प्रभारियों, संयोजकों एवं उसके विभिन्न मोर्चे के प्रभारियों की रविवार को सूची जारी की.आंध्र प्रदेश में पार्टी के प्रभावी नेता बंडारू दत्तात्रेय को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. साथ ही उन्हें केरल का प्रभारी बनाया गया है. दत्तात्रेय अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में एक मंत्री थे.


अपनी संगठनात्मक क्षमताओं के लिए विख्यात शाह को 80 लोकसभा वाली सीटों का प्रभारी बनाया गया है. यदि बीजेपी को केन्द्र में सत्ता में लौटना है तो उसे उत्तर प्रदेश पर ध्यान देना पड़ेगा.पार्टी नेता अनंत कुमार को बिहार से हटाकर मध्य प्रदेश का प्रभार सौंपा गया है. मध्य प्रदेश में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.बीजेपी के राज्यसभा सदस्य जे पी नड्डा को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जहां विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं.उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामपति राम त्रिपाठी को झारखंड का प्रभारी बनाया गया है. त्रिपाठी को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह का करीबी माना जाता है.


राजीव प्रताप रूढ़ी को हाल में पार्टी का महासचिव बनाया गया है. उन्हें महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया गया है जहां पिछले कई वर्ष से कांग्रेस एवं राकांपा सत्ता में हैं. राजस्थान में राज्य विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस राज्य के लिए बीजेपी में कप्तान सिंह को प्रभारी बनाया गया है.वरूण गांधी को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया है, जबकि स्मृति ईरानी को गोवा एवं एस एस अहलुवालिया को असम का प्रभार सौंपा गया है.


Politics News Headlines: 20 May 2103

दिल्ली के पूर्व मंत्री जगदीश मुखी को बीजेपी का हरियाणा प्रभारी बनाया गया है जबकि राज्यसभा सदस्य धर्मेन्द्र प्रधान को बिहार का जिम्मा सौंपा गया है. पार्टी के उपाध्यक्ष बलवीर पुंज को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है जबकि वरिष्ठ नेता थावर चंद गहलौत को कर्नाटक का जिम्मा सौंपा गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को पंजाब का प्रभार सौंपा गया है.नये चेहरों में नलिन कोहली को मिजोरम को जिम्मा सौंपा गया है. कोहली के पिता अमोलक रतन कोहली कभी मिजोरम के राज्यपाल हुआ करते थे.


श्रीकांत शर्मा पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक बने रहेंगे. वह प्रवक्ताओं एवं पत्रकारों के बीच समन्वय का काम करते हैं. बीजेपी की दिल्ली इकाई के पूर्व प्रमुख विजयेन्द्र गुप्ता को शहरी स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है.पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी को बीजेपी की कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है.मृदुला सिन्हा को महिला मोर्चा का प्रभारी जबकि पी मुरलीधर राव को युवा मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है. मोर्चा प्रभारी मोर्चा अध्यक्षों से भिन्न होते हैं


Politics News Headlines: 20 May 2103

चंदन मित्रा को ओडिशा का प्रभारी बनाया गया है. राजनाथ सिंह ने कुछ क्षेत्रों में नीति निर्धारण के लिए कई कार्यकारी समूहों का गठन किया है . आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पहली बार ऐसे समूहों का गठन किया गया है.पड़ोसी देशों पर समूहों की अध्यक्षता रविशंकर प्रसाद करेंगे और आर्थिक समूह के प्रमुख वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा होंगे. जसवंत सिंह विदेश मामलों पर नीति निर्धारण समूह के प्रमुख होंगे और एस. एस. अहलुवालिया पूर्वोत्तर मामलों के समूह का नेतृत्व करेंगे.


कृषि पर समूह के अध्यक्ष सतपाल मलिक और सुरक्षा समूह के प्रमुख शेषगिरी राव होंगे. नेजमा हेपतुल्ला संघ शासित इलाकों एवं सतपाल जैन कानूनी मामलों के समूह के प्रमुख होंगे.अनुसूचित जाति पर कार्यकारी समूह की अध्यक्षता थावरचंद गहलोत करेंगे और अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष जुयाल उरांव होंगे. महिला मामलों के समूह की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन होंगी जबकि वाणी त्रिपाठी युवा मामलों की प्रमुख होंगी. मुख्तार अब्बास नकवी अल्पसंख्यक समूह के प्रमुख होंगे.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh