Menu
blogid : 2479 postid : 1250

Top Five News : उत्तराखंड में गंगा की लहरों से लाशें बहकर आ रहीं

Hindi News and Blogs
Hindi News and Blogs
  • 325 Posts
  • 29 Comments

Top five news: उत्तराखंड में गंगा की लहरों से लाशें बहकर आ रहीं

केदारनाथ में आई आपदा के बाद अब गंगा की लहरों के साथ लाशें बहकर आने लगी हैं . ऋषिकेश के चीला बैराज क्षेत्र में गुरूवार को भी कई लाशें गंगा की लहरों में तैरती हुई नजर आई. यहां प्रशासन की टीमों को तैनात किया गया है. लाशों को निकालने के बाद उन्हें पहचान के लिए सुरक्षित रखा जा रहा है.


Top five news: 60 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की भारी मांग के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में आज डॉलर की तुलना में रुपया 130 पैसे की गिरावट के साथ 60 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया, जो अभी तक का न्यूनतम स्तर है.


Top five news: संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले आडवाणी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बीच इस समय दिल्ली के आरएसएस कार्यालय में मुलाकात हुई. इस मुलाकात को लेकर भाजपा और भाजपा से बाहर अटकलों का बाजार गर्म है. मालूम हो कि आडवाणी की तबियत बुधवार को अचानक खराब हो जाने की वजह से यह मुलाकात टल गई थी.


Top five news: भारत बनाम श्रीलंका

दूसरे सेमीफाइनल में जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सेना मैदान पर आज श्रीलंका के सामने उतरेगी तो उसका लक्ष्य हर हाल में विपक्षी टीम को फतह करना होगा.


Top five news: शादी से पहले पति-पत्नी

मद्रास हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर कोई सही कानूनी उम्र को पूरा करने वाला कपल यौन संबंध बनाता है तब उसे वैध विवाह माना जायेगा और उन्हें पति-पत्नी घोषित किया जा सकता है.


Tags: Top five news, top five news in hindi, top news, उत्तराखंड बाढ़, डॉलर महंगा, भारत बनाम श्रीलंका, मद्रास हाईकोर्ट.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh