Menu
blogid : 2479 postid : 1182

‘इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी के घर में था अमेरिकी जासूस’

Hindi News and Blogs
Hindi News and Blogs
  • 325 Posts
  • 29 Comments

विकीलीक्स ने 1975 से लेकर 1977 तक की राजनीति को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अमेरिकी केबल के हवाले से उसने दावा किया है कि 1975 में देश में इमरजेंसी लगाए जाने से लेकर 1977 में पहली बार विपक्ष की सरकार बनने तक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के घर में अमेरिकी जासूस मौजूद था। हालांकि इस खुलासे में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि आखिर वह जासूस कौन था, वह देशी था या विदेशी।


विकीलीक्स ने केबल के हवाले से कहा है कि 1976 के मध्य से ही अमेरिकी सरकार को यह सूचना मिलने लगी थी कि 1977 में आम चुनाव हो सकते हैं। 26 जून 1975 को इमरजेंसी की घोषणा के एक दिन बाद अमेरिकी दूतावास ने अपनी सरकार को भेजे केबल संदेश में कहा था कि इमरजेंसी के पीछे इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी और उनके सचिव आरके धवन की भूमिका थी। केबल में कई जगह इंदिरा गांधी के घर में मौजूद ‘विश्वस्त सूत्र के हवाले से’ का उल्लेख किया गया है। संदेश में स्पष्ट कहा गया था कि दोनों की कोई विचारधारा नहीं थी, दोनों तानाशाही स्वभाव के थे और उनका एक ही मकसद था किसी तरह इंदिरा गांधी को सत्ता में बनाए रखना।


अमेरिकी दूतावास ने इमरजेंसी की घोषणा के बाद कम से कम चार ताकतवर कांग्रेसी सांसदों से बातचीत के आधार पर संदेश भेजा था जिसमें इमरजेंसी के समय को लेकर अंतरविरोध था। कुछ का कहना था कि यह दो-तीन महीने और कुछ ने कहा था कि यह ज्यादा से ज्यादा छह महीने तक ही रहेगा। इसी तरह कुछ ने कहा कि साल के अंत तक चुनाव होंगे और कुछ ने कहा कि इंदिरा गांधी सामाजिक और आर्थिक सुधार के साथ 1976 के अंत में चुनाव में जाना चाहती हैं।


विपक्षी नेता चौधरी चरण सिंह की संभावित गिरफ्तारी को लेकर भेजी गई रिपोर्ट में एक बार फिर घरेलू सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि इस मुद्दे पर संजय गांधी के विचार क्या थे? दिसंबर 1975 में अमेरिकी सरकार को भेजे गए केबल में संजय गांधी के बढ़ते प्रभाव की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसमें कहा गया था कि उनका संगठन पर प्रभाव बढ़ता जा रहा है और पार्टी के बीच एक बड़ा तबका उन्हें अपना नेता मानने लगा है।

……………………….

कोलकाता में नरेंद्र मोदी का विरोध से ‘स्वागत’


कोलकाता यात्रा पर गए नरेंद्र मोदी को कुछ सामाजिक संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा है.नुक्कड़ नाटक करने वाले एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोदी की कोलकाता यात्रा का विरोध किया है. इन लोगों ने सड़कों पर आकर नाटक के जरिए अपना विरोध दर्ज कराया.


गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के दौरे पर हैं. मोदी यहां उद्योग जगत से जुड़े , indra लोगों के बीच भाषण देंगे. मोदी की सभा का आयोजन एमसीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स, चैंबर ऑफ कॉमर्स ऑफ कोलकाता और भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मिलकर किया है.


Tags:Indira Gandhi life history, politics breaking news, इमरजेंसी, wikileaks, Narendra Modi, Narendra Modi latest news, नरेंद्र मोदी, विकीलीक्स , इमरजेंसी, इंदिरा गांधी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh