Menu
blogid : 2479 postid : 1033

आज पूछेंगे सवाल केजरीवाल से दिग्विजय

Hindi News and Blogs
Hindi News and Blogs
  • 325 Posts
  • 29 Comments

केंद्र सरकार के फैसलों पर लगातार सवाल उठा रहे भ्रष्टाचार विरोधी राजनीतिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल को काग्रेस ने उन्हीं के दाव में फंसाने का फैसला किया है। काग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कमान संभालते हुए अरविंद को लोकतंत्र के बजाय अपनी महत्वाकाक्षा में आस्था रखने वाला आत्ममुग्ध शख्स करार दिया। केजरीवाल को खत लिखकर उनकी नीयत पर सवाल उठाते हुए दिग्विजय ने अब उलटे उनसे सवाल पूछने की तैयारी कर ली है। दिग्विजय शनिवार को ही अरविंद से सवाल पूछेंगे।

अरविंद को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने लिखा है कि आप मुझसे स्वामी अग्निवेश के साथ काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाधी को एक आरटीआइ पर कार्यक्रम में आमंत्रित करने के उद्देश्य से मिले थे। आपने आरटीआइ कानून के हकीकत बनने के लिए सोनिया गाधी की खूब प्रशसा की थी। मैं जानता हूं कि पूरी व्यवस्था इस नियम का विरोध कर रही थी, लेकिन वह अपने वादे पर अडिग रहीं। बकौल दिग्विजय तब आपने मुझसे एनएसी में खुद को शामिल कराने का आग्रह किया था। आपके आग्रह पर मैंने एनएसी में आपको शामिल करने का प्रस्ताव किया था, लेकिन असफल रहा। उन्होंने आपकी गुरु अरुणा राय को उसमें लिया। मुझे लगता है कि उसी समय एनएसी को नीचा दिखाने के लिए आपने अन्ना को साथ लेकर जन लोकपाल विधेयक का ड्राफ्ट तैयार कराया। दिग्विजय ने इस पूरे घटनाक्त्रम का जिक्र करते हुए यह जाहिर किया है कि अरविंद ने अपने गुरुओं और साथियों को अपनी महत्वाकाक्षा की भेंट चढ़ा दिया। इस कड़ी में उन्होंने पहले अरुणा रॉय और फिर अन्ना हजारे और किरण बेदी आदि के नाम गिनाए। साथ ही उनके पुराने साथी रिटायर आइपीएस अधिकारी वाईपी सिंह द्वारा उन्हें हिटलर करार दिए जाने का उल्लेख किया और कहा कि इसमें सच्चाई लगती है।


कहाँ है मुअम्मर गद्दाफ़ी का परिवार?


लीबिया के पूर्व नेता मुअम्मर गद्दाफ़ी के पकड़े जाने और हिंसक मौत को एक साल हो चुका है.

फ़रवरी 2011 में बेनग़ाज़ी शहर में एक मानवाधिकार कार्यकर्ता की मौत के साथ शुरू हुआ हिंसक विद्रोह जल्द ही पूरे देश में फैल गया जिसका अंत 20 अक्तूबर 2011 को मुअम्मर गद्दाफ़ी की मौत के साथ हुआ. इसके तीन दिन बाद ही मुख्य विपक्षी दल, नेशनल ट्रांज़िशनल काउंसिल, ने लीबिया को ‘आज़ाद’ घोषित कर दिया.

गद्दाफ़ी के तीन बेटे विद्रोह में मारे गए थे जिनमें पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुतासिम गद्दाफ़ी भी शामिल थे जिन्हें विद्रोहियों ने उसी दिन मारा जिस दिन उनके पिता की मौत हुई.

इसके साथ ही गद्दाफ़ी के 42 वर्ष का शासन भी समाप्त हो गया. लेकिन उनके परिवार के कई सदस्य और अधिकारी अभी जीवित हैं.


सैफ-करीना के लिपलॉक सीन में गई वॉचमैन की नौकरी


बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर की शादी के दौरान लिपलॉक [चुंबन] सीन के कारण एक नया सीन क्रिएट हो गया है। जिस बिलडिंग से पापराजियों [फोटोग्राफर] ने ये तस्वीरें खींची थी उसके वॉचमैन को नौकरी से निकाल दिया गया।

15 अक्टूबर को नवदंपति की शादी की तस्वीरों को कैद करने के लिए फोटोग्राफरों ने सारी हदें पार कर दी। शादी समारोह जिस बिलडिंग में मनाई जा रही थी उसके बगल वाली बिलडिंग  के छत से फोटोग्राफरों ने नवदंपति की लिपलॉक सीन वाली तस्वीरें खींच ली और यह अगले दिन कई चैनलों, अखबारों व वेबसाइट्स में आ गई। इस घटना का पता चलने के बाद सैफ बेहद नाराज हुए और उक्त बिलडिंग  के सुरक्षा प्रमुख व सोसायटी के अधिकारियों से शिकायत की। सैफ ने उनसे कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने फोटोग्राफरों को बिलडिंग में क्यों घुसने दिया। यह सरासर निजता का उल्लंघन है। इसके बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण उक्त वॉचमैन को नौकरी से हटा दिया गया।


कनिष्ठ उत्तराधिकारी पद से बर्खास्त किये गये नित्यानंद


वरिष्ठ पुजारी ने शुक्रवार को 1,500 पुराने शैव मठ से विवादास्पद स्वयंभू तांत्रिक नित्यानंद को कनिष्ठ उत्तराधिकारी पद से हटा दिया. उनको उत्तराधिकार घोषित करने पर तमिलनाडु सरकार समेत विभिन्न पक्षों ने आलोचना की थी.नित्यानंद के उपर बलात्कार समेत कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. कर्नाटक के बेंगलूर के आश्रम में कुछ अमेरिकी महिलाओं एवं अन्य लोगों ने उसके ऊपर कथित रूप से यौन शोषण के आरोप लगाये हैं, हालांकि उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया है.

श्री अरुणागिरिनाथर मदुरै अधीनम के 292वें प्रमुख हैं. उन्होंने नित्यानंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. अप्रैल माह के दौरान मठ में इसका बहुत विरोध हुआ. इसके अलावा राज्य सरकार एवं अन्य हिन्दु मठो एवं अनुयायियों ने भी इसका विरोध किया था.



Tag : Digvijay singh , Arvind kejriwal, India against corruption, Congress , Team kejriwal,केंद्र सरकार , अरविंद केजरीवाल , काग्रेस , दिग्विजय,मुअम्मर गद्दाफ़ी , लीबिया के पूर्व नेता, बेनग़ाज़ी शहर , नेशनल ट्रांज़िशनल काउंसिल, 20 अक्तूबर 2011,सैफ अली खान, करीना कपूर, सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर की शादी, लिपलॉक , लिपलॉक सीन ,Saif ali khan, kareena kapoor , saif kareena lip lock scene,saif kareena marriage, saif kareena romance, saif kareena wedding, तांत्रिक नित्यानंद , नित्यानंद , बेंगलूर के आश्रम , श्री अरुणागिरिनाथर मदुरै, हिन्दु मठो एवं अनुयायियों , अनुयायियों ,



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh