Menu
blogid : 2479 postid : 1151

बिहार के गांव में लड़कियों के मोबाइल फोन पर रोक

Hindi News and Blogs
Hindi News and Blogs
  • 325 Posts
  • 29 Comments

बिहार के सिवान जिले में मखनुपुर गांव के अभिभावक अब अपने घर की लड़कियों को मोबाइल फोन नहीं देंगे। साथ ही उनके स्कूल, ट्यूशन व कोचिंग आने-जाने में लगने वाले समय का भी पूरी तरह पालन करवाएंगे। आधुनिक कपड़ों को लेकर भी सतर्कता बरती जाएगी। रविवार को ग्रामीणों ने बैठक कर यह निर्णय लिया।


बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य सत्येंद्र शर्मा ने की। उनके प्रस्ताव पर ग्रामीणों ने अपनी सहमति जताई। बैठक में 11 सदस्यीय ग्राम निगरानी समिति का भी गठन किया गया। यह समिति गांव में आने वाले बाहरी युवकों की निगरानी करेगी। तीन दिन पहले पचरूखी प्रखंड में एक ही परिवार की तीन छात्राओं का अपहरण हो गया। उनमें दो मखनुपुर की और एक पेंगवारा की हैं। अभिभावकों ने उनके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है, लेकिन जांच में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले सिवान के ही सिसवां कला गांव में पंचों ने लड़कियों के जींस व छोटे परिधान [स्कर्ट आदि] पहनने पर पाबंदी लगा दी थी।


अफजल को फांसी, कश्मीरियों के साथ नाइंसाफी: उमर अबदुल्ला


*****************************************


छेड़खानी की कॉल पर पहुंचे हवलदार को पीटा


भजनपुरा में युवती के साथ छेड़छाड़ की शिकायत पर मौके पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के हवलदार को आरोपी व उसके परिजनों ने बुरी तरह पिट कर कर अधमरा कर दिया। उन्होंने उनकी सरकारी पिस्टल भी छीनने की कोशिश की। भजनपुरा थाना पुलिस ने आरोपी परवीन के खिलाफ युवती की शिकायत पर छेड़छाड़ व हवलदार की शिकायत पर मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने, हथियार लूटने की कोशिश आदि कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से परवीन व उसके परिवार के सभी सदस्य घर में ताला जड़ भूमिगत हो गए हैं।


पुलिस अधिकारी के मुताबिक घायल हवलदार करण की तैनाती भजनपुरा थाने में है। पीड़ित 19 वर्षीय युवती गामड़ी गांव की रहने वाली है और डीयू से पढ़ाई कर रही है।शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे युवती बाजार से पैदल घर जा रही थी।


60 साल की उम्र में दुल्हन बनेंगी जीनत


*******************************************************


चुनाव के लिए मुलायम ने थामी कमान


कांग्रेस की चुनावी फुर्ती का सबसे ज्यादा असर सपा पर पड़ा है। बदले माहौल में सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने पूरी कमान खुद संभाल ली है। अखिलेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार व फेरबदल में उनकी खूब चली। यही नहीं बड़े पैमाने पर प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के तबादले के बाद अब लोकसभा के घोषित प्रत्याशियों की जिताऊ स्थिति की हकीकत परखी जा रही है।


सूत्रों के मुताबिक अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा प्रमुख एक साथ कई मोर्चो पर चीजों को ठीक करने में जुटे हैं। बताते हैं कि अखिलेश सरकार और सपा के कुछ शुभचिंतकों ने उनसे मंत्रियों के भ्रष्टाचार की शिकायत की, जबकि सपा प्रमुख ने अपने स्त्रोतों से भी सुबूत जुटा लिए थे। लिहाजा, बीते दिनों अखिलेश सरकार के कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल और नए मंत्रियों के प्रभार में भी सपा प्रमुख ने बड़ी भूमिका निभाई। मंशा स्पष्ट है कि वह चुनाव से पहले अखिलेश सरकार की छवि सुधारना चाहते हैं।


यूपी: महिला डीएम की खूबसूरती से हुए घायल, भाषण ही भूले मंत्री जी
पांच कारण :..और भारत के साथ जंग में तबाह हो गया पाक

Quotes on Hug day in Hindi


Tag:Bans, Jeans, T shirt, Mobile Phones, Girls, Bihar village, Bihar,cop beaten, molestation, delhi police,mulayam singh yadav, uttar pradesh, mulayam, takes control, for election,बिहार, मोबाइल,मोबाइल फोन,चुनाव,मुलायम , कांग्रेस, लोकसभा चुनाव ,मुलायम सिंह



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh