Menu
blogid : 2479 postid : 1153

मुस्लिमों के दिल पर भी छा गए मोदी

Hindi News and Blogs
Hindi News and Blogs
  • 325 Posts
  • 29 Comments

नरेंद्र मोदी को सांप्रदायिक और खासकर मुस्लिम विरोधी साबित करने वालों के लिए एक और बुरी खबर। गुजरात विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद मोदी ने नगरपालिका चुनाव में भी कांग्रेस को करारी मात दी है। सबसे उल्लेखनीय यह है कि जामनगर जिले के मुस्लिम बहुल नगर सलाया में भाजपा के 24 मुस्लिम प्रत्याशियों समेत सभी 27 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। शेष तीन प्रत्याशी हिंदू हैं।


दशकों तक कांग्रेस के प्रभुत्व वाले इस शहर में इस बार उसका एक भी प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर सका। सलाया में 90 फीसद आबादी मुस्लिम है। सलाया अपने विशालकाय और आधुनिक पावर प्रोजेक्ट के लिए जाना जाता है।


भाजपा ने कुल 76 में 47 नगर पालिकाओं पर कब्जा किया है। कांग्रेस को केवल नौ नगरपालिकाओं में बढ़त मिली है। दो नगर पालिकाओं पर भाजपा ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली थी। दस फरवरी को 76 में से 74 नगर पालिकाओं की 1921 सीटों के लिए हुए चुनावों के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए। इनके अनुसार भाजपा ने 1153 सीटों पर जीत हासिल की और कांग्रेस ने 447 पर। शेष सीटें अन्य दलों और खासकर निर्दलीयों के खाते में गई हैं। नौ नगरपालिकाओं पर निर्दलीयों का कब्जा होगा। दस पर किसी को बहुमत नहीं मिला। एक नगरपालिका चुनाव की मतगणना रोकी गई है। इन चुनावों में केशुभाई पटेल की गुजरात परिवर्तन पार्टी को 54 सीटें मिली हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 608 सीटें जीती थीं और 20 नगर पालिकाओं पर बढ़त हासिल की थी।


Read:जमाना बदल रहा है


***************************************************


बचपन में मैंने भी यौन उत्पीड़न झेला है : अनुष्का शंकर


सितार मर्मज्ञ पंडित रविशंकर की पुत्री अनुष्का शंकर महिला अपराधों के खिलाफ ऑन लाइन जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है। उनका कहना है कि वह महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों से पूरी तरह वाकिफ हैं। बचपन में उन्होंने भी वर्षो तमाम तरह के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न को झेला है। उस व्यक्ति के हाथों जिस पर मेरे अभिभावकों ने आंख मूंद कर भरोसा किया था।


लंदन में रह रहीं भारतीय संगीतज्ञ अनुष्का शंकर ने मंगलवार को कहा, मैं भी बचपन में छेड़छाड़ व विभिन्न प्रकार के शारीरिक शोषण का शिकार हुई। मुझे नहीं पता था, इससे किस प्रकार निपटना है, मुझे नहीं पता कि इसे कैसे रोका जा सकता था। बतौर महिला मुझे लगता है कि मैं बहुधा भय के साये में रहती हूं, रात में अकेले बाहर निकलने में डरती हूं, घड़ी का समय पूछने वाले व्यक्ति को जवाब देने में डरती हूं। इसी प्रकार की तमाम अन्य बातें हैं, जिनसे मुझे डर लगता है।


31 वर्षीय अनुष्का ने कहा, अब मैं दिल्ली दुष्कर्म कांड और उसके जैसी यंत्रणा झेलने वाली महिलाओं के लिए उठ खड़ी हुई हूं। उन बच्चियों के लिए भी जो मेरे जैसे उत्पीड़न को झेलने के बाद भी नहीं सोच पाती कि क्या करें।

Read:बिहार के गांव में लड़कियों के मोबाइल फोन पर रोक


********************************************


अफजल के परिजनों ने केंद्र की पेशकश को ठुकराया


अफजल गुरु के परिजनों ने सरकारी खर्च पर तिहाड़ जेल जाकर उसकी कब्र पर फातिहा पढ़ने की केंद्र सरकार की पेशकश को ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ उसका शव चाहिए ताकि हम यहां अपने पैतृक कब्रिस्तान में उसे इस्लामिक तौर-तरीके से दफना सकें। केंद्र इसके लिए राजी है तो हम अपने खर्च पर ही दिल्ली चले जाएंगे। दूसरी तरफ, कश्मीर में लगातार चौथे दिन भी क‌र्फ्यू जारी रहा।


गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता में कहा था कि अगर अफजल के परिजन उसकी कब्र पर आकर फातिहा पढ़ना चाहते हैं तो केंद्र इसकी व्यवस्था कर सकता है। गुरु के चचेरे भाई यासीन गुरु ने कहा कि हमने भी सुना है कि केंद्र सरकार ने हम सभी को अपने खर्च पर हवाई जहाज में नई दिल्ली पहुंचाने और तिहाड़ जेल में गुरु की कब्र पर जाने देने की पेशकश की है। लेकिन हमारे पास इसकी कोई अधिकारिक सूचना नहीं है। इस पेशकश को सुनने के बाद पूरे घर में चर्चा हुई है। मेरी भाभी तबस्सुम और उनके पुत्र गालिब ने भी इसे सुना है। सभी यही कहते हैं कि ऐसी पेशकश को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अफजल के साथ न्याय नहीं किया। अब कम से कम हमें इंसानियत के नाते ही उसका शव दे दिया जाए।


अफजल का बीवी को पैगाम, ‘मेरी मौत पर न बहाना आंसू’

Read:यूपी: महिला डीएम की खूबसूरती से हुए घायल, भाषण ही भूले मंत्री जी


***********************************************


मेरा घूस के मामले से कोई लेना देना नहीं: पूर्व वायुसेनाध्यक्ष


रक्षा सौदों में घोटालों की फेहरिस्त में एक नया घोटाला जुड़ गया है। इस बार आरोप भारत के पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी पर लगाए गए हैं। इटली की एक जांच एजेंसी ने आरोप चीफ पर लगाया है कि उन्होंने आगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर के सौदे में कंपनी फिनमैकेनिका से घूस ली थी। बताया जाता है कि कंपनी ने इस डील के टेंडरों के नियमों में फेरबदल करने के लिए त्यागी को रिश्वत दी थी। हालांकि चीफ ने इस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि यह मामला 2010 का है और वह 2007 में ही रिटायर हो गए थे। उन्होंने टेंडर में किसी तरह के फेरबदल से साफ इन्कार किया है।


मामले के खुलासे के बाद रक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा कि जब तक सीबीआई की जांच रिपोर्ट नहीं आती है तब तक कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार करेगी। मामले की जांच अभी जारी है। अगर आरोप साबित हो गए तो यह डील रद्द हो जाएगी।


गौरतलब है कि इस मामले में मंगलवार को कंपनी के सीईओ को रोम से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप यह भी लगे हैं कि इस डील से सेनाध्यक्ष के साथ उनके परिवार को भी फायदा पहुंचा है। इस मामले में उनके परिवार के तीन सदस्यों का भी नाम शामिल हैं।

Read:60 साल की उम्र में दुल्हन बनेंगी जीनत

200 साल बाद पेरिस की महिलाओं को मिला पतलून पहनने का हक

गैंगरेप: बदलेगा कानून, दोषियों को होगी फांसी या ताउम्र कैद!



Tag:Gujarat municipal corporation election 2013, narendra modi, muslim voter, bjp won in muslim dominating area,Pandit ravi shankar, sitar maestro, daughter anushka shankar, domestic violence, victim, women torchure, fight against women’s violence, physical assault, online fight,Afzal guru, parliament attack, afzal guru hanged, write letter to wife, afzal guru’s family, kashmir valley, tihar jail,helicopter deal, S P tyagi, former airforce chief, bribe, italy intelligence agency, chopper scam, defence minister, ak antony, Agusta Westland, Finmeccanic, Finmeccanic ceo,गुजरात नगरपालिका निगम 2013 चुनाव, नरेंद्र मोदी, मुस्लिम मतदाता, भाजपा मुस्लिम हावी क्षेत्र, पंडित रवि शंकर, सितार वादक, बेटी अनुष्का शंकर, घरेलू हिंसा, शिकार,  महिलाओं के हिंसा, शारीरिक हमला,अफजल गुरु, संसद पर हमले,  कश्मीर घाटी, तिहाड़ जेल, हेलीकाप्टर सौदा, एसपी त्यागी, पूर्व वायुसेना प्रमुख, रिश्वत, इटली खुफिया एजेंसी, हेलिकॉप्टर घोटाला, रक्षा मंत्री, एके एंटनी

Tags:                                                                                                                                                                  

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh