Menu
blogid : 2479 postid : 1118

लड़कियों को सलाह, स्कूल से सीधे घर जाओ

Hindi News and Blogs
Hindi News and Blogs
  • 325 Posts
  • 29 Comments

फिजियोथेरेपिस्ट युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में हो रही फजीहत से सबक लेने की जगह पुलिस दिल्ली की लड़कियों को स्कूल-कॉलेजों से निकलकर सीधे घर जाने की सलाह दे रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) साउथ कैंपस के कॉलेजों में लगे होर्डिग्स पर लिखी गई नसीहत- ‘छात्राओं को सलाह, स्कूल-कॉलेज से सीधे घर जाओ।’ दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बताए जा रहे हैं, पर पुलिस इससे इन्कार कर रही है। उसका कहना है कि इन होर्डिग्स से उसका कोई लेना-देना नहीं है। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी कहा कि उन्हें इस बाबत कोई जानकारी नहीं है। मामले की जांच की जाएगी।

दिलचस्प यह है कि होर्डिग्स पर बाकायदा दिल्ली पुलिस की ई-मेल वगैरह का विवरण भी उपलब्ध है। अब सवाल यह है कि यदि ये होर्डिग्स पुलिस ने नहीं लगाए हैं, तो इनके पीछे फिर कौन है। इससे डीयू कैंपस कॉलेजों की सुरक्षा के साथ-साथ आउट ऑफ कैंपस कॉलेजों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी नए सवाल खड़े हो गए हैं। कैंपस कॉलेजों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पोस्टर किसने लगाए हैं?

गृह मंत्री शिंदे ने बताया कि सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन की जानकारी सभी शैक्षणिक संस्थानों के बाहर लगाए जाने को लेकर उनके मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं। लेकिन डीयू कैंपस में इस प्रकार के होर्डिग्स लगाए जाने के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।


Read: 39 साल से !!!! जिंदा लाश बन गई है वो


****************************************************


गुस्से में भारतीय जवानों ने नहीं खाया खाना


भारतीय सेना के दो जवानों की बर्बरता से हत्या करने के बाद सेना में गुस्सा है। अपने साथी को खो देने वाली राजपूताना राइफल्स के जवानों ने तीसरे दिन भी खाना नहीं खाया। भारतीय सैनिकों ने अधिकारियों पर पाक से बदला लेने के लिए दबाव भी डाला। वहीं कश्मीर समेत भारत के कई जगहों पर पाक की इस शर्मनाक हरकत पर विरोध प्रदर्शन भी हुए। भारतीय सेना ने कहा है कि यदि इस तरह की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई दोबारा हुई तो पाक मुश्किल में पड़ सकता है। इस बीच पाक सेना ने जनवरी में चौथी बार युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए कृष्णाघाटी सीमा पर गोलीबारी की। सेना ने इस मामले में हुई चूक पर भी गुरुवार को एक बैठक की है।

पुंछ में तैनात एक भारतीय जवान ने कहा कि पाक सेना ने उनके दो साथियों को बर्बरता से मार डाला और हम कुछ नहीं कर सके। जवान ने साफ कहा कि उन्हें इस हत्या का बदला चाहिए जिसके लिए उन्हें अधिकारियों के आदेश की जरूरत है। वहीं एक सैन्य अधिकारी ने कहा है कि उन्हें जवानों की भावनाओं के बारे में पता है, अपने साथियों को खो देने के बाद उनके मन में रोष है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हम इसका जवाब देंगे। हालांकि उन्हें यह बताने से मना कर दिया कि ऐसा कब होगा।

अपने साथियों की बर्बर मौत से दुख और गुस्से से भरे 13 राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट के जवानों ने गुरुवार को तीसरे दिन भी खाना नहीं खाया। उनकी मेस में खाना ही नहीं बना। सभी जवान बिना खाए-पीए ही ड्यूटी दे रहे हैं। उनका आला अधिकारियों से बार-बार यही कहना है कि उन्हें भी जवाबी कार्रवाई का आदेश दिया जाए।

Read:रेल सफर महंगा, क्या अब मिलेगी बेहतर सुविधाएं?


*******************************************************


टेस्ट सीरीज में हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया


भारत को उसके घर में घुसकर टेस्ट सीरीज हराने का कारनामा करने वाली इंग्लिश टीम वनडे सीरीज के लिए एक बार फिर भारत में है। इस बार उसका लक्ष्य वनडे में टीम इंडिया को पछाड़ने का होगा, लेकिन चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में मात देने के बाद सकारात्मक ऊर्जा से भरी भारतीय टीम उसके सपनों को चकनाचूर करने को बेताब होगी। भारतीय टीम हालांकि अपने बुरे दौर से गुजर रही है और इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान ने भी उसे घर में घुसकर मात दी है, लेकिन शुक्रवार से शुरू हो रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के गैर अनुभवी आक्रमण का फायदा उठाते हुए एक नई शुरुआत करने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया।

कहा जा रहा है कि टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है। चयनकर्ताओं ने भी लगातार खराब प्रदर्शन के बाद वीरेंद्र सहवाग को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन सच्चाई यह है कि टीम में शामिल ज्यादातर बल्लेबाज बरसों से टीम का हिस्सा रहे हैं। नए चेहरों के नाम पर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ही दिख रहे हैं। सहवाग के बाहर होने के बाद सलामी बल्लेबाज के तौर पर रहाणे की तो अंतिम एकादश में जगह बना गई है, लेकिन प्रचंड फॉर्म में चल रहे पुजारा को अंतिम एकादश में पहुंचने के लिए अभी शायद और इंतजार करना पड़ सकता है।


Read:‘दरिंदों को फांसी मत देना, पांचों को जिंदा जला दो’

कुछ भी हो मेरी तो बेटी चली गई न.


Tag:Go straight home from school, college, South-East Delhi police’s advice for girls, delhi gangrape, DU campus, hording,pak army firing in Battal and krishnaghati sector, two indian soldiers killed, indian army jawan wants to vengeance, LoC in Rajouri and Poonch, pak violating the ceasefire,team india, india vs england, ODI series, first ODI in Rajkot, दिल्ली पुलिस,दिल्ली विश्वविद्यालय,भारतीय सेना, वनडे मैच,पाकिस्तान



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh