Menu
blogid : 2479 postid : 1126

सैनिकों की हत्या की जांच के लिए पाकिस्तान तैयार

Hindi News and Blogs
Hindi News and Blogs
  • 325 Posts
  • 29 Comments

पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बातचीत के प्रस्ताव के एक दिन बाद अब भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर ने कहा है कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा को लेकर भारत की चिंताओं को अच्छी तरह से समझता है। उन्होंने सैनिकों की बर्बर हत्या की जांच कराने का भरोसा दिया है।

बशीर ने एक अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि विदेश मंत्री कह चुकी हैं कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद तनाव की स्थिति से निपटने के लिए भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है। जब पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं आया था तब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सख्त लहजे में कहा था कि ऐसी परिस्थितियों में पाकिस्तान से दोस्ताना संबंध बनाए रखना काफी मुश्किल है।

बशीर से यह पूछे जाने पर कि भारतीय सैनिक हेमराज का सिर काटने की बर्बर कार्रवाई की पाकिस्तान जांच करवाएगा? तब उन्होंने कहा कि हम किसी भी मुद्दे को बाहर नहीं रखना चाहते हैं। हर पहलू की जांच कराएंगे जिसमें सैनिक की बर्बर हत्या भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कोई भी सभ्य समाज इस तरह की बर्बर कार्रवाई की अनुमति नहीं देगा, चाहे वह कहीं भी घटित हो। हालांकि, बशीर ने साथ ही यह भी कहा कि बिना जांच के भारत का पाकिस्तान पर आरोप लगाना समझ से परे है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों को असंवेदनशील या अमानवीय नहीं समझना चाहिए। वैसे पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने घटना की जांच के संबंध में अंतरराष्ट्रीय भूमिका या संयुक्त राष्ट्र से जांच कराने का उल्लेख नहीं किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सेना को इस मामले में जांच कराने की जरूरत है। इसमें दोनों देश आपस में सहयोग भी कर सकते हैं।

Read: नारी है अब सब पर भारी


*************************************************************


पहाड़ों पर बर्फ, दिल्ली में पड़े ओले


बारिश और बर्फबारी से उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है। पहाड़ों पर जहां बर्फबारी से ठिठुरन में इजाफा हो गया, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश से ठंड एक बार फिर लौट आई। दिल्ली-एनसीआर में वीरवार रात बारिश व ओले पड़ने से ठिठुरन बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी में बारिश का दस साल का रिकार्ड टूट गया। यहां रातभर रुक-रुक कर बारिश हुई, देर रात कई जगहों पर ओले भी पड़े। शुक्रवार सुबह भी कई इलाकों में तेज बारिश हुई।

भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया, जिससे वादी का देश के अन्य हिस्सों से संपर्क कट गया। अगले 48 घंटों में और बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। राजधानी दिल्ली में भी झमाझम बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह हुई बारिश और ओलावृष्टि से ठंड फिर लौट आई। बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन झुलस गए। सहारनपुर में तेज आंधी के साथ ओले पड़े। कई जगह जलभराव व सड़कों पर कीचड़ फैलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश सरसों, अलसी, मटर, टमाटर, मिर्च, गेहूं, चना और मसूर की फसलों के लिए अमृत बनकर आई है।

उत्तराखंड में दो दिन से उमड़-घुमड़ रहे बादलों ने गुरुवार को निराश नहीं किया और केदारनाथ, बदरीनाथ धाम समेत चोटियों को बर्फ की चादर ओढ़ा दी। निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई। पिथौरागढ़ में थल-मुनस्यारी मार्ग पर जोरदार बर्फबारी के कारण कुछ देर यातायात बाधित रहा। बर्फबारी व वर्षा के चलते भले ही ठिठुरन में इजाफा हो गया है, लेकिन लंबे अर्से से वर्षा, बर्फबारी का इंतजार कर रहे किसानों और फल उत्पादकों के चेहरे खिल गए।


Read:ढीले पड़े पाक के तेवर, भारत के सामने रखा बातचीत का प्रस्ताव



************************************************************


सिलेंडर की राहत डीजल ने छीनी


रोजमर्रा की चीजों के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से हलकान आम आदमी पर सरकार ने महंगाई का बड़ा बोझ डालने का इंतजाम कर दिया है। सरकार ने तेल कंपनियों को डीजल की कीमत में हर महीने 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की इजाजत दे दी है। कंपनियां जल्द ही इसका एलान करेंगी। साथ ही रेलवे, मॉल, मोबाइल टावर, रेलवे सहित तमाम थोक ग्राहकों को अब बाजार कीमत पर डीजल खरीदना होगा। इससे आने वाले दिनों में न सिर्फ रेल व ट्रक-बस के किराये-भाड़े बढ़ेंगे, बल्कि रोजमर्रा की वस्तुएं भी महंगी हो जाएंगी।

साल में डीजल को छह रुपये महंगा करने का रास्ता साफ करने के फैसले का विरोध कम करने के लिए ही सरकार ने सस्ते रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या भी सालाना छह से बढ़ाकर नौ की है। ये सभी फैसले गुरुवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिए गए।

अगले वित्ता वर्ष यानी अप्रैल के बाद से हर परिवार को साल में नौ सब्सिडी वाले सिलेंडर मिलेंगे। चालू वित्ता वर्ष के बाकी बचे महीनों में कनेक्शनधारक दो और सस्ते गैस सिलेंडर ले सकेंगे। इस तरह से हर एलपीजी ग्राहक को चालू वित्ता ंवर्ष के दौरान आठ सस्ते सिलेंडर की आपूर्ति होगी। सस्ते सिलेंडर की फौरी राहत के एहसास को बढ़ाने के लिए तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल को पच्चीस पैसे प्रति लीटर सस्ता करने का फैसला किया है।


Read:फ्लैग मीटिंग में भी पाक ने दिखाई सीनाजोरी

वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतेह



Tag: Ready to probe ‘gruesome’ beheading, Pakistan high commissioner Salman Bashir, crisis over LOC, india pakistan talk , rain, hailstorm lash delhi, temperature dips. weather change, rain in delhi-ncr, cold weather , number of subsidised LPG cylinders, number of subsidised LPG cylinders increased to 9, LPG cylinders increased to 9, diesel price increased by two or three rupees, LPG cylinders per year, diesel price

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh