Menu
blogid : 14548 postid : 1289410

अदालज स्टेप वैल, गांधीनगर

Writer
Writer
  • 6 Posts
  • 0 Comment

अदालज स्टेप वैल या अदालज वीएवी(गुजराती) राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांधीनगर से 15 कि.मी. दूर स्थित एक अद्वितीय हिंदु कुँआ है। यह कुँआ अपनी अनूठी वास्तुकला और बारीक नक्काशी के लिए लोकप्रिय है।
गांधीनगर तस्वीरें -अदालज स्टेप वैल
सोशल नेटवर्क पर इसे शेयर करें
शेयर करेंट्वीट करेंटशेयर करेंकमेंट करें
यह कुँआ वाघेला प्रमुख, वीर सिंह की पत्नी रानी रूदाबाई के लिए एक मुस्लिम राजा मोहम्मद बेगदा ने 1499 में बनवाया था। ग्रामीणों के लिए इस कुँए का आध्यात्मिक महत्व है, चूंकि वे इस कुँए पर पानी भरने और इसकी दीवारों पर खुदे देवताओं के चित्रों पर प्रार्थना करने के लिए आते हैं। इसकी दीवारों पर पौराणिक पात्रों और चित्रों की नक्काशियाँ की गई हैं।
यह कुँआ भारतीय-मुस्लिम वास्तुकला और डिज़ाइन का एक खूबसूरत नमूना है। वास्तुकला में अपनी विशिष्ट शैली के कारण दोपहर को कुछ देर के अलावा आमतौर पर इन सीढि़यों को सीधी धूप छू भी नहीं पाती है। इसलिए आसपास की अपेक्षा इस संरचना के अंदर का तापमान कम होता है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply