Menu
blogid : 10082 postid : 66

“जगा दिया है जे. जे. ने माँ का प्यार उरों में” (गीत)

कड़वा सच ......
कड़वा सच ......
  • 23 Posts
  • 650 Comments
**

*************************************

है समर्पित मदर्स डे पर, ममता का ये गीत !

आप सबसे मिल जायेगा, इस गीत को संगीत !!

*************************************

जे. जे.  के इस मंच पे यारो, याद पुरानी जागी है !

याद आ गया हमको बचपन, और जवानी भागी है !!

.

जगा दिया है जे. जे.  ने, माँ का प्यार उरों में !

ममता की माला में पिरोकर, ढाल दिया है सुरों में !!

जो माँ का अहसान न माने, सबसे बड़ा वो दागी है !

जे. जे. के इस मंच पे यारो, याद पुरानी जागी है !

याद आ गया हमको बचपन, और जवानी भागी है !!

.

बड़े प्यार से मुझको पाला, दूध पिलाया आँचल का !

नज़र कहीं लग जाये मुझे न, तिलक लगाया काजल का !!

मुझे सुलाने की खातिर, वो रात-रात भर जागी है !

जे. जे. के इस मंच पे यारो, याद पुरानी जागी है !

याद आ गया हमको बचपन, और जवानी भागी है !!

.

हे भगवन शक्ति अपार दे, गगन झुका दूँ चरणों में !

वात्सल्य और ममत्व घोल दूँ, मैं सूरज की किरणों में !!

तब समझूंगा की तू भी, माँ से बड़ा त्यागी है !

जे. जे. के इस मंच पे यारो, याद पुरानी जागी है !

याद आ गया हमको बचपन, और जवानी भागी है !!

.

दूध नहीं अमृत सीने से,  तूने मुझे पिलाया है !

बांध के अपने पेट से पत्थर, भर पेट मुझे खिलाया है !!

दुआ सदा हित में मेरे ही,  तूने ही तो मांगी है !

जे. जे. के इस मंच पे यारो, याद पुरानी जागी है !

याद आ गया हमको बचपन, और जवानी भागी है !!

.

अमृतमय एहसास है माँ, संकट मोचन आभास है माँ !

विस्तृत विशाल आकाश है माँ, जग में सबको ख़ास है माँ !!

भटके राही की आस है माँ, माँ सबसे बड़ी अनुरागी है !

जे. जे. के इस मंच पे यारो, याद पुरानी जागी है !

याद आ गया हमको बचपन, और जवानी भागी है !!

.

अपने बच्चों को ढाल है माँ, दुष्टों की खातिर काल है माँ !

प्यासे प्राणी की प्यास है माँ, धन्य हूँ की मेरे पास है माँ !!

माँ की महिमा उनसे पूंछो, जो ममता में बैरागी है !

जे. जे. के इस मंच पे यारो, याद पुरानी जागी है !

याद आ गया हमको बचपन, और जवानी भागी है !!

*******************************************

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply