Menu
blogid : 5455 postid : 2736

Chicken Biryani Recipe: कैसे बनाएं चिकन बिरयानी घर पर

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

चिकन बिरयानी (Chicken Biryani) एक ऐसी रेसिपी है जिसे अधिकतर मांसाहारी बड़े चाव से खाते हैं. चिकन बिरयानी भारत की ट्रेडमार्क डिश भी मानी जाती हैं. यूं तो यह एक मुगलई व्यंजन है लेकिन जिस तरह से भारत में चिकन बिरयानी ने अपने पांव पसारे हैं उस तरह से शायद ही दुनिया के किसी अन्य हिस्से में. आज हम इस अंक में चिकन बिरयानी बनाना सीखेंगे.



chicken biryaniIngredient for Chicken Biryani

500-750 ग्राम मीट (मटन/चिकेन), 500-750 ग्राम चावल (10 मिनट तक भिगोए हुए), 2 कप घी, 3 मध्यम आकार के कटे हुए प्याज, 4 मध्यम आकार के बारीक कटे हुए टमाटर, 150 ग्राम दही, 2 टेबल स्पून लहसुन पेस्ट, 2 टेबल स्पून अदरक पेस्ट, 1 टेबल स्पून केवडा, 1 गड्डी बारीक कटी हुई हरी धनिया, 1 चुटकी खाने वाला पीला रंग (4 टेबल स्पून पानी में मिलाएं), 1/2 गड्डी बारीक कटा हुआ पुदीना, स्वादानुसार नमक , 45 ग्राम बिरयानी मसाला.


गर्मागर्म स्वादिष्ट गाजर का हल्वा

Chicken Biryani Recipe: चिकन बिरयानी बनाने की विधि

1. एक पैन में घी डालकर गर्म करें और प्याज डालकर सुनहरा करें. फिर मीट डालकर 5-10 मिनट तक भूनें.

2. अब 4-5 कप पानी डालें और धीमी आंच पर पकाएं (चिकेन के लिए पानी जरूरी नहीं है).

3. जब मीट नर्म हो जाए, तब टमाटर, अदरक, लहसुन, दही और बिरयानी मसाला डालें और दोबारा 10-15 मिनट तक पकाएं.

4. एक अलग पैन में 12 ग्लास पानी और स्वादानुसार नमक डालकर चावल तब तक उबालें, जब तक कि चावल तब तक आधा न गल जाए. पानी निकाल कर अलग रखें.

5. एक अन्य पैन में चावल और मीट करी की परत लगाएं. एक परत चावल, फिर करी. इस तरह तीन-चार परत लगाएं. हर परत पर खाने वाला रंग, हरी धनिया, पुदीना और केवडा छिडकें . ढककर धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकाएं और फिर उतार कर गरमागरम पेश करें.


Also Read:

Hyderabadi Mutton Biryani Recipe

नई बहू के कांड- व्यंग्य

Ramadan Recipes 2012 : चिकन बिरयानी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply