Menu
blogid : 5455 postid : 2606

Chili Pepper Paneer Recipe : चिली पेपर पनीर

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

Chili Pepper PaneerRecipe

भारतीय पाक कला की दुनिया में पनीर का बेहद अहम स्थान है. भारतीय रेसिपीज में पनीर से बनी सब्जियां और व्यंजन हमेशा लोगों को पसंद आते हैं. शाही पनीर हो या पनीर के कवाब, जहां भी पनीर का नाम आता है मुंह में पानी घुल जाता है. इसीलिए आज हम लेकर आएं है पनीर से बनी एक बेहतरीन डिश चिली पेपर पनीर (Chili Pepper Paneer)

Read:Chilli Paneer Pakora Recipe

Cheese-And-Chili-Pepper-Squares-Recipezaar.l(Chili Pepper Paneer  Ingredients ) चिली पेपर पनीर बनाने के लिए आपको चाहिए:

  • 2 कप एक इंच के बराबर चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ पनीर
  • 1 टी स्पून कसा हुआ अदरक
  • 2 टी स्पून बारीक कटा हुआ लहसुन
  • 1/4 कप बारीक कटा हुआ प्याज
  • 2-3 कटी हुई हरी मिर्च,
  • स्वादानुसार नमक, काली मिर्च व चिली पाउडर.


सजाने के लिए : लैट्यूज के पत्ते, बारीक कटी हुई सब्जियां (गाजर, शिमला मिर्च, पत्तागोभी), एक छोटा टमाटर मध्यम टुकड़ों में कटा हुआ, बारीक कटी हुई हरी धनिया.


अन्य सामग्री : तलने के लिए तेल.


(Chili Pepper Paneer Recipe Preparation for) कितने लोगों के लिए :  4

व्यंजन की किस्म (Type of Dish):शाकाहारी


चिली पेपर पनीर की बनाने की विधि(Method For Chili Pepper Paneer Recipe)

1. अदरक , लहसुन और सेलरी को एकसाथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.

2. पनीर के टुकड़ों पर नमक, काली मिर्च, चिली पाउडर व तेल लपेटें. एक पैन में तेल गर्म करके पनीर को हलका भूरा करें.

3. पनीर को तेल से बाहर निकालें और टिश्यू पेपर पर रख दें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाएं. एक तरफ रख दें.

4. एक पैन में तेल डालकर गर्म करें. फिर प्याज का पेस्ट डालकर 1-2 मिनट तक भूनें. पनीर डालकर अच्छी तरह चलाएं और दोबारा 2-3 मिनट तक पकाएं.

5. सजाने की सामग्री से सजाकर गरमागरम सर्व करें.

Read: Garlic Tomato Chutney Recipe-लहसुन-टमाटर चटनी


Post Your Comments on: अगर आपके पास भी कोई बेहतरीन डिश की रेसिपी है तो हमसे जरूर शेयर करें.


Tag: Chilli Paneer Recipe, Chilli Pepper Cheese, Chili Pepper Cheese recipe, Chili Paneer Recipe, Chilly Paneer Recipie, Indian Food Recipes, Indian Food Recipes, Indian Cooking, Indian Cuisines, chili pepper paneer

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply