Menu
blogid : 5455 postid : 2744

Breakfast Special Recipes: स्टफ्ड कैबेज रोल

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

खाना खजाना के इस अंक में आज हम अपने ब्रेकफास्ट रेसिपीज की सीरीज का आखिरी अंक दे रहे हैं. इस रेसिपी के बाद हम आप तक पहुंचाएंगे कुछ शानदार रेसिपीज जिन्हें आप डिनर में इस्तेमाल कर सकती हैं. आज के इस स्पेशल अंक में हम आपको बनाना सिखाएंगे स्टफ्ड कैबेज रोल. पत्तागोभी के बने यह रोल बेहद स्वादिष्ठ और पौष्टिक हो ते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं स्टफ्ड कैबेज रोल.

Read: What a Girl Wants?


Ingredients for Stuffed Cabbage Rolls

1/2 किलो बंदगोभी, कैबेज रोल्स पर लगाने के लिए तेल, 1/4 कप उबला हुआ भुट्टा, स्वादानुसार नमक, 1/4 टी स्पून गरम मसाला, 1/4 टी स्पून पिसी हुई काली मिर्च, 250 ग्राम बारीक कटा और उबला हुआ पालक, 1/4 कप क्रीम, 1 ब्रेड स्लाइस, 1/4 टी स्पून अजवाइन, 4 टेबल स्पून कसी हुई चीज, सजाने के लिए टोमैटो सॉस.

कितने लोगों के लिए : 4


Recipe for Stuffed Cabbage Rolls in Hindi

ब्रेड स्लाइस के किनारे हटा दें. बंदगोभी के बाहरी पत्तों (सबसे ऊपर वाले पत्ते) को निकालकर अलग कर दें और डंठल को काट दें. पत्ते साबुत बचे रहें.


अब बंदगोभी को तीन-चार मिनट के लिए उबाल लें. पानी निथार कर ठंडा होने के लिए छोड़ दें. फिर 6-8 बड़े पत्तों को सावधानी से अलग कर लें. ब्रेड को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. भुट्टा, नमक, गरम मसाला, काली मिर्च, पालक, क्रीम, ब्रेड, अजवाइन और चीज को एकसाथ मिलाएं.


अब एक बंदगोभी का पत्ता लें और मिलाया हुआ मिश्रण एक तरफ रखकर अच्छी तरह लपेट दें. किनारे भी मोड़ दें. इसी तरह सारे रोल्स बना लें और सभी को चिकनाई युक्त ओवन प्रूफ सर्विग डिश में रखें.


अब रोल्स में ब्रश से तेल लगा दें. फिर 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर पहले से गर्म किए ओवन में 20-25 मिनट रखें. टोमैटो सॉस से सजाकर सर्व करें.

Also Read:

Breakfast Special Recipes: स्पाइसी बीन पफ

Breakfast Special Recipes: फ्रेंच फ्राइज

Carrot’s Soup गाजर का सूप

Post your comments on: अगर आपके पास भी कुछ बेहतरीन ब्रेकफास्ट रेसिपीज हो तो हमें अवश्य बताएं.


Tag:Recipe for Stuffed Cabbage Rolls in Hindi, Stuffed Cabbage Rolls, stuffed cabbage rolls with tomato soup, stuffed cabbage rolls with tomato soup, stuffed cabbage rolls in the oven, Indian Breakfast recipe, Breakfast Recipes in Hindi, Indian Recipes in Hindi

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply