Menu
blogid : 5455 postid : 2749

Non Veg Recipes: मुर्ग अवधी कोरमा

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

चिकन रेसिपीज की इस श्रृंखला में आज हम आपके लिए लाएं हैं चिकन कोरमा (Chicken Korma) बनाने की विधि. चिकन कोरमा (Chicken Korma) एक शानदार डिश है लेकिन यह आपसे बहुत धैर्य मांगती है. तो चलिए बनाना सीखते हैं चिकन कोरमा इन अवधी स्टाइल.

Read: Indian Non Veg Recipes


Ingredient For Chicken Korma:

1.2 किलो चिकेन, 10 ग्राम पीला मक्खन, 10 छोटी इलायची, स्वादानुसार नमक, 100 ग्राम प्याज, 30 ग्राम लहसुन, 8 हरी मिर्च, 20 टुकडे बादाम, 225 ग्राम दही, 120 मिली. क्रीम, 3 ग्राम छोटी इलायची पाउडर, 5 ग्राम कटी हुई हरी धनिया, कुछ चांदी के वर्क


Chicken Korma Recipe in Hindi

1. पेस्ट बनाने के लिए लहसुन व प्याज छील कर काट लें. हरी मिर्च को लंबाई में काटें. बादाम को ब्लैंच करके छिलका निकालें. अब इन सभी सामग्री को एक साथ 50 मिली. पानी मिलाकर ब्लेंडर में डालकर पीस लें.

2. एक अलग बोल में दही डालकर फेटें.

3. एक हांडी में मक्खन डालकर पिघलाएं. इलायची डालकर धीमी आंच पर 30 सेकंड तक भूनें. बादाम पेस्ट डाल कर चलाएं.

4. चिकेन के टुकडे डालें. दही, नमक और 750 मिली. पानी डाल कर चलाएं. ढंककर धीमी आंच पर नर्म होने तक पकाएं. बीच-बीच में चलाती रहें.

5. आंच तेज करके क्रीम डालें और चलाकर एक उबाल दें. इलायची पाउडर डालकर चलाएं. आंच से उतार कर चांदी के वर्क से सजाएं और गरमागरम सर्व करें.

Post Your Comments on: आपको यह डिश कैसी लगी?

Also Read:


Breakfast Special Recipes: फ्रेंच फ्राइज

Tag: Korma, korma recipe , korma recipe in Hindi , Chicken Korma Recipe, Chicken Korma recipes, how to make Chicken Korma, Chicken Korma , Recipe For Chicken Korma, Chicken Korma, Indian Non Veg Dishes, Indian Non Veg Recipes, Non Veg Recipes in Hindi, Chicken Recipes in Hindi, korma recipe, चिकन कोरमा, चिकन कोरमा रेसिपी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply