Menu
blogid : 5455 postid : 607041

कैसे बनाएं रबड़ी वाली खीर

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

kheerकितने लोगों के लिए : 3


सामग्री :

चौथाई कप चावल, 4 कप दूध, चौथाई कप चीनी, चौथाई टी स्पून केसर, 2 चुटकी पिसी हुई हरी इलायची, 2 टे.स्पून भीगे हुए बादाम (लंबाई में कटे हुए), 1 टे.स्पून पिस्ता (लंबाई में कटा हुआ), 1 टी स्पून देसी घी।



Makhane ki kheer recipe in Hindi: मखाने की खीर



विधि :

चावल को अच्छी तरह धोकर उसे पानी से निकाल लें। एक पैन में देसी घी गरम कर उसमें चावल डालकर 2 मिनट तक भूनें।


अब उसमें दूध डालकर पकाये। जब दूध गाढ़ा होकर आधा रह जाये तो उसमें चीनी, केसर, इलायची, बादाम और पिस्ता डालकर कुछ देर और पकने दें।


आंच से उतारकर ठंडा होने दें। अपनी इच्छानुसार ठंडा या गर्म सर्व करें।


North Indian Food Recipe in Hindi: शाही बेसन टुकड़ा

चटपटे चटकारे: पापड़ी चाट रेसिपी

Indian Dessert Recipes in Hindi: मीठी ब्रेड पुडिंग


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply