Menu
blogid : 5455 postid : 2748

Indian Non Vegetarian Recipes: मुगलई चिकन

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

Mughlai Chicken Recipe

रात के समय नाश्ते में खाए जाने वाले विभिन्न मांसाहारी व्यंजनों के बारें में हमारी यह श्रृंख्ला लगातार जारी है. इस अंक में हम आपके साथ शेयर करेंगे मुगलों का स्वाद यानि मुगलई चिकन.


mughlai chickenMughlai Chicken Recipe

मुगलई चिकन एक शानदार मुगली व्यंजन है. एक शाही और शानदार डिश जिसे देखकर ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा. तो चलिए बनाना सीखें यह स्वादिष्ठ चिकन.


Ingredients for Chicken Mughlai Recipe

चिकेन 1 किग्रा., आधा किग्रा. प्याज, 100 ग्राम लहसुन का पेस्ट, 1 इंच अदरक का टुकड़ा, नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च स्वादानुसार, सरसों का तेल.


साबुत गर्म मसाला :

1 बड़ी इलायची, 2 छोटी इलायची, 1 टी स्पून जीरा, 2-3 फूल जावित्री, 2 तेजपत्ता, एक छोटा टुकड़ा दालचीनी.


Pasta Recipe in Hindi: गर्मागर्म चिली पास्ता

पोटली के लिए सामग्री:

1 टी स्पून काली मिर्च, 2 बड़ी इलायची, 1 टी स्पून जीरा, 2 छोटी इलायची, 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी, 1 जायफल, 2 जावित्री फूल.


How to make Mughlai Chicken:

चिकन को अच्छी तरह धोकर एक तरफ रख दें. पोटली बनाने के लिए बताई गई सारी सामग्री को एक साफ व पतले सूती कपड़े में अच्छी तरह बांध लें. अब कुकर में तेल गर्म करें और उसमें साबुत मसाले डालकर दस मिनट तक हलकी आंच पर भूनें. फिर चिकन के टुकड़े डालकर चलाएं. दस मिनट बाद इसमें कटा हुआ प्याज, लहसुन का पेस्ट, सूखी लाल मिर्च, बारीक कटा हुआ अदरक और स्वादानुसार नमक डालकर चलाएं. पंद्रह मिनट तक धीमी आंच में भूनने के बाद इसमें साबुत मसाले की पोटली डाल दें. बिना कुकर का ढक्कन लगाए इसे आधे घंटे तक पकाएं. चिकेन पक जाने पर पोटली निकालकर फेंक दें और ऊपर से बारीक कटी हुई हरी धनिया डालकर सजाएं. चाहें तो ऊपर से सौ ग्राम मक्खन भी डाल सकती हैं.


Also read:

Indian Breakfast Special Recipes: स्टफ्ड कैबेज रोल

Special Chicken Birayani Recipe in Hindi: मसालेदार चिकन बिरयानी
Biryani Recipes: जरा नजाकत से बनाएं बिरयानी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply