Menu
blogid : 5455 postid : 622742

नवरात्रि स्पेशल: ऐसे बनाएं कुट्टू की पूड़ी

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

kuttuकितने लोगों के लिए : 5




सामग्री :

200 ग्राम कुट्टू का आटा, 4 आलू उबले हुए, 2 हरी मिर्च, 1 टी स्पून सेंधा नमक, 2 टे.स्पून बारीक कटा हरा धनिया, तलने के लिए रिफाइंड।


नवरात्रि स्पेशल: साबूदाने के टेस्टी-टेस्टी कटलेट्स



विधि :

कुट्टू के आटे को छन्नी में छान ले, आलुओं को मैश करके आटे में डाल दें, इसमें बारीक कटी हरी मिर्च, सेंधा नमक और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें।


नवरात्रि स्पेशल:मूंगफली का रायता

नवरात्रि स्पेशल: व्रत के लिए स्पेशल हरी चटनी




हाथ में तेल लगाकर छोटी-छोटी लोई बनाकर हाथ से दबादबाकर फैला लें। कड़ाही में तेल गरम करके पूड़ी डालकर, करारी कर सेक लें। गरमागरम पूड़ी आलू की सब्जी या रायते के साथ सर्व करें।


नवरात्रि स्पेशल: साबूदाने का पोहा


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply