Menu
blogid : 5455 postid : 618273

नवरात्रि स्पेशल: साबूदाने का पोहा

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

sabudanaसामग्री :


2 कप बारीक साबूदाना, 2 बड़े चम्मच काली छिली मूंगफली, 1 बड़ा चम्मच काजू के टुकड़े, 3-4 हरी मिर्च, थोड़ा सा बारीक कटा हरा धनिया, आधा छोटा चम्मच पिसी काली मिर्च, आधा छोटा चम्मच जीरा, स्वादानुसार सेधा नमक व नीबू का रस, 2 बड़े चम्मच तेल।





Kheer Recipe in Hindi: कैसे बनाएं रबड़ी वाली खीर



कितने लोगों के लिए : 4

विधि :

साबूदाना साफ करके बनाने के आधा घंटा पहले दो कप पानी मे भिगो दे। पानी छाने। एक कड़ाही मे तेल गर्म कर जीरे का छौक दे। लाल मिर्च, मूंगफली व काजू डाले। दो मिनट बाद साबूदाना व नमक डालकर पलट कर हरी मिर्च और हरा धनिया मिलाएं। नीबू का रस मिलाकर सर्व करे।


तले हुए आलू की खट्टी-मीठी सब्जी

Makhane ki kheer recipe in Hindi: मखाने की खीर

Paneer bhurji recipe in Hindi: मसालेदार पनीर भुर्जी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply