Menu
blogid : 5455 postid : 2733

Soup Recipes: Carrot’s Soup गाजर का सूप

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

सर्दियों में जो चीज सबसे अधिक लोगों को पसंद आता है वह है गर्मा-गर्म सूप. गर्मा-गर्म सूप (Soup Recipe) इस ठंड में दिल और शरीर दोनों को राहत पहुंचाता है. सब्जियों से ताजा घर में बने ताजा सूप (Soup Recipe) का कोई विकल्प नहीं होता. अगर आप भी अपने परिजनों को दीजिएं हेल्थ एक गर्मागर्म डोज इस बेहतरीन सूप के साथ. आज हम बनाना सीखेंगे गाजर का सूप.

Read: Gajar ki Recipes


Gajar Ka Soup: गाजर का सूप

सर्दियों में गाजर बहुत आसानी से मिल जाता है और यही वजह है कि गाजर से बनने वाले व्यंजन बनाना आसान होता है. गाजर का सूप (Gajar Ka Soup) बनाना भी बहुत आसान है. तो चलिए बनाएं यह खास सूप.


व्यंजन की किस्म (Dish Type): Veg (शाकाहारी)

Ingredient For Carrot’s Soup [Gajar Ka Soup]-गाजर का सूप बनाने के लिए

150 ग्राम गाजर , 50 ग्राम प्याज, एक टमाटर, दो डंडी सेलरी, एक अदरक का टुकड़ा, दो-तीन तेजपत्ता, स्वादानुसार नमक, सवा चम्मच शक्कर, एक चम्मच विनेगर.


CarrotSoup Recipes:गाजर का सूप बनाने की विधि

गाजर (खूब रगड़कर व धोकर) व प्याज के पतले लंबे टुकड़े कर लें. अदरक बारीक काट लें. टमाटर को आधा कर लें.


एक बर्तन में एक किलो पानी देकर गाजर, प्याज, सेलरी, टमाटर, तेजपत्ता, अदरक, नमक, विनेगर अच्छी तरह मिलाकर डाल दें. इसे आंच पर रखकर खुला पकाएं.


उबाल आने पर आंच मंदी करके आधा घंटा पकने दें. थोड़ी-थोड़ी देर में चम्मच से चलाते रहें.


पानी जब आधा सूख जाए तब इसे उतारकर कपड़े से छान लें, पर ख्याल रखें कि सब्जी सूप में न गिरने पाए. अब इस पानी को फिर से मंद आंच पर रखकर शक्कर मिला दें.

Also Read:

Indian Recipes: मजेदार गाजर-गोभी का अचार

Hara Bhara Soup Recipe-हरा भरा सूप

HINDI JOKES

Post Your Comments on: अगर आपके पास भी कोई अच्छी-सी रेसिपी हो तो हमें अवश्य बताएं.



Tag: Breakfast recipe in Hindi, Fast Food Recipe in Hindi,Indian Soup Recipes, Soup Recipes, Soup Recipes, Indian Soup Recipes, Healthy Soup Recipes, Indian Healthy Soup Recipes, Healthy Soup Recipes, गाजर का सूप, गाजर रेसिपी, सूप

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply