Menu
blogid : 5455 postid : 2596

Soya Biryani Recipe: सोया बिरयानी

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

। यह व्यंजन इतना प्रचलित है कि इसे हर रूप में लोग खाना पसंद करते हैं। आज हम आपको ‘सोया बिरयानी’ बनाना सिखाएंगे।


Pindi Chana Recipe: पिंडी चना

Indian Batata Vada Recipe: बटाटा वड़ा


सोया बिरयानी व्यंजन की किस्म(Dish Type): शाकाहारी

कितने लोगों के लिए सोया बिरयानी (Soya Biryani Recipe Preparation for): 4


सोया बिरयानी व्यंजन की सामग्री (Ingredient for Soya Biryani Recipe) :

3 कप चावल, 6 कप पानी, 1/2 कप देसी घी, 1-1/2 कप सोया चंक्स (पानी में भिगोकर निचोड़े हुए), 1-1/2 कप दाल की बड़ी, 1 टे.स्पून तेल, 2 तेज पत्ते, 3-4 सूखी लाल मिर्च, 1 टे.स्पून बिरयानी मसाला, 1-1/2 कप प्याज, 1 टी स्पून जीरा।

मसाला: 1/2 टी स्पून गरम मसाला, 1/2 टी स्पून पिसा जीरा, 1 टी स्पून साबुत धनिया, 1/2 टी स्पून लाल मिर्च, 1/2 टी स्पून हरी इलायची, 1/4 टी स्पून पिसा जायफल, नमक और काली मिर्च स्वादानुसार।


सोया बिरयानी बनाने की विधि (MethodFor Soya Biryani Recipe)

चावल धोकर आधे घंटे तक पानी में भिगोएं। 1 टे.स्पून गरम तेल में तेज पत्ता, सूखी लाल मिर्च, जीरा, प्याज व बिरयानी मसाला मिलाएं। प्याज को गुलाबी होने तक भूनें, फिर सोया चंक और बड़ी मिला दें। अच्छी तरह चलाएं, मसाले मिलाकर पानी डाल दें उबाल आने दें, चावल डालकर धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकाएं। कुकर की भाप निकलने पर पुलाव राइस ट्रे में डालकर उबली मटर और फ्राइड काजू से सजाकर सर्व करें।


Read: Nawabi Tarkari Biryani Recipe: नवाबी तरकारी बिरयानी

Read: Veg Biryani Recipe-शाही वेज बिरयानी


Soya Biryani Recipe, soya biryani recipe in hindi, soya biryani, Indian soya biryani, Indian recipe, biryani recipe, Indian food.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply