Menu
blogid : 5455 postid : 580718

Special recipes in Hindi: घर पर बनाएं तिरंगा इडली

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

tirangaकितने लोगों के लिए :4

सामग्री:

2 कप चावल, 1 कप उड़द की दाल, 2 टे.स्पून पालक प्यूरी, 2 टे.स्पून गाजर प्यूरी, नमक स्वादानुसार।


विधि :

चावल और दाल का अलग-अलग बर्तन में 8 घंटे के लिए भिगो दें। दोनों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें और एक साथ मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें, नमक डालकर गरम स्थान पर 8 से 9 घंटे के लिए ढककर रख दें जिससे उसमें खमीर उठ जाये।


अब इस मिश्रण को 3 बाउल में बांट लें। एक बाउल में हम पालक प्यूरी मिला देंगे जिससे हम हरे रंग की इडली बना सकें।


दूसरे बाउल में हम गाजर प्यूरी मिला देंगे जिससे हम नारंगी रंग की इडली बना सकें।


एक तीसरा बाउल सफेद ही रहने देंगे।


अब इडली स्टेंड में थोड़ा-सा तेल लगाकर तीनों तरह की इडली बनाकर तैयार कर लें। गर्मागर्म इडली नारियल की चटनी और सांबर के साथ सर्व करें।

Tiranga Idli recipe in Hindi

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply