Menu
blogid : 5455 postid : 582200

Rakhi Special: भाई को खिलाएं अपने हाथ का बना मालपुआ

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

malpuaसामग्री


मालपुआ के घोल के लिये:




2 कप मैदा, 3 कप दूध, 2 केले (मैश किये हुए), 2 टे.स्पून नारियल (कद्दूकस किया हुआ), 10 काजू (बारीक कटे हुए), 15 किशमिश, 1 टे.स्पून सूजी।


चाशनी के लिए: 2 कप चीनी, 3 कप पानी, 4 हरी इलायची


तलने के लिए : 1 कप घी।


कितने लोगों के लिए : 5

विधि :

घोल की सभी सामग्रियों को मिलाकर मालपुए का घोल तैयार कर लें। चीनी और पानी को मिलाकर चाशनी तैयार कर लें।

अब एक बर्तन में घी गर्म करें और पुए तल लें। अब इन तले हुए पुए को प्लेट में निकाल लें। सर्व करने से पहले चाशनी को एक बार और गर्म करें और पुओ को चाशनी में एक मिनट के लिए भीगने दें, और गर्मागर्म परोसें।


English Web Title: rakhi special recipes in hindi

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply