Menu
blogid : 5455 postid : 620927

नवरात्रि स्पेशल: साबूदाने के टेस्टी-टेस्टी कटलेट्स

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

sabudana cutletकितने लोगों के लिए : 2


सामग्री :


1 कप साबूदाना, 1/2 कप भुनी हुई मूंगफली, 1 आलू उबला हुआ, 5-6 हरी मिर्च, थोड़ा सा हरा धनिया, सेंधा नमक स्वादानुसार, तलने के लिए तेल।


नवरात्रि व्रत के दौरान ये हो आपका डाइट प्लान


विधि :

साबूदाने को धोकर 1 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। अब 2-3 घंटे के लिए पानी से बाहर निकाल कर रख दें।


उबले हुए आलू को मैश कर लें, हरी मिर्च और हरा धनिये को बारीक काट लें। भुनी हुई मूंगफली को पीस लें।


अब साबूदाने में आलू, हरी मिर्च, मूंगफली, हरा धनिया मिला लें। गीले हाथों से कटलेट के आकार में बनाकर गरम तेल में सुनहरा होने तक फ्राई करें गरमागरम साबूदाना कटलेट मूंगफली की चटनी के साथ सर्व करें।

नवरात्रि स्पेशल: इतना खाएं कि पेट भर जाएं


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply