Menu
blogid : 5455 postid : 592516

चटपटी स्वीट कॉर्न चाट

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

corn chaat500 ग्राम भुट्टे के उबले हुए दाने, डेढ़ टी स्पून भुना-पिसा जीरा, 1 टी स्पून गरम मसाला, 2 टी स्पून पिसा हुआ काला नमक, 2 टे. स्पून चीनी, स्वादानुसार नमक, एक छोटा टुकड़ा अदरक, छह-सात हरी मिर्च पिसी हुई, 60 ग्राम इमली, 60 ग्राम हरा धनिया, 20-25 करी पत्ता, आधा टी स्पून राई , एक टे. स्पून घी।







विधि :

-भुट्टे में जीरा, गरम मसाला, काला नमक, चीनी, नमक, अदरक और हरी मिर्च डाल दें।


-125 ग्राम पानी में इमली भिगोकर छानकर डालें।


-घी में राई और करी पत्ते का छौंक देकर भुट्टे छौंक दें। पांच मिनट तक भूनकर उतार लें। इमली का पानी और हरा धनिया महीन काटकर बुरक दें।


English web title: Sweet corn recipe in hindi


Espresso coffee recipe: घर पर बनाएं गर्मागर्म एस्प्रेसो कॉफी

Aam ki chatni: कच्चे आम की चटपटी चटनी

सुबह का हेल्दी नाश्ता गर्मागर्म सूजी का उत्तपम


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply