Menu
blogid : 5455 postid : 673677

Christmas Special: Walnut Brownie Recipe in Hindi

खाना-खजाना
खाना-खजाना
  • 627 Posts
  • 81 Comments

केक और ब्राउनीज बच्चों की पहली पसंद होते हैं. बाहर का तो चलिए आप कभी भी खा सकते हैं लेकिन अगर आप अपने हाथ से बनाकर अपने परिवार को वॉलनट ब्राउनीज खिलाएंगे तो यह आपके परिवार के लिए हेल्दी भी होगा और बहुत टेस्टी भी. चलिए आपको बताते हैं घर पर वॉलनट ब्राउनीज बनाने की रेसिपी.


कितने लोगों के लिए : 10


walnut brownieसामग्री :

1/2 कप (100 ग्राम) मक्खन, 175 ग्राम ब्राउन शुगर, 2 अंडे, 1 टी स्पून वनीला एसेंस या रम, 1/2 कप मैदा, 1/5 टी स्पून बेकिंग पाउडर, 1/2 कप कोको पाउडर, 75 ग्राम अखरोट के छोटे-छोटे टुकड़े।


Chocolate Cake: घर पर बनाएं टेस्टी चॉकलेट केक


विधि :

1. मक्खन को धीमी आंच पर पिघलाएं। फिर उसमें ब्राउन शुगर डालकर लकड़ी के चम्मच से अच्छी तरह मिलाएं। एक अंडा डालकर दोबारा अच्छी तरह मिलाएं। दूसरा अंडा डालकर फिर से मिलाएं।

2. 1 टी स्पून वनीला एसेंस या 1 टी स्पून रम मिलाएं।

3. मैदे में बेकिंग पाउडर और कोको पाउडर मिलाएं। 2 टेबल स्पून अखरोट हटाकर अलग रखें और बचे हुए अखरोट मैदे में मिला दें। फिर मैदे को मक्खन मिश्रण में मिलाएं।

4. अब मैदा मिश्रण को चिकनाई लगी मध्यम आकार की ट्रे या 8 इंच चौकोर टिन में डालकर 1 इंच मोटी परत बिछाएं।

5. बचे हुए अखरोट उसके ऊपर डालें। फिर 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर पहले से गर्म किए हुए अवन में आधा घंटे बेक करें। ठंडा करके चौकोर टुकड़ों में काटकर सर्व करें।


Cheese Pizza: चीज से भरा बेसन का पिज्जा

लजीज पनीर स्टफ्ड टोमैटो रेसिपी

हरे-भरे स्वादिष्ट कटलेट्स

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply