Posted On: 14 Jan, 2015 Others में
1450 Posts
101 Comments
राशिफल 14 जनवरी 2015, (daily horoscope)
[audio:https://www.jagranjunction.com/horo/wp-content/uploads/sites/1071/2015/01/BHAVISHYAVANI_140115_PART-1.mp3|titles=BHAVISHYAVANI_140115_PART-1]
Listen Aries Horoscope to Virgo Horoscope
मेष राशिफल (Aries Horoscope)
प्रेमियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेंगा. पुराने रोगों से निजात मिलेगीं. फिल्म, फैशन से जुड़े लोगों को सफलता मिल सकती है.
वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)
प्रेम संबंधों में निराशा होगीं. पुराने रोग फिर से परेशान कर सकते हैं इसलिए सावधान रहें. मेडिकल छात्रों को सफलता मिल सकती है.
मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)
प्रेम संबंधो में सफलता मिलेगीं साथ ही जीवन साथी से उपहार भी मिल सकते हैं. मेडिकल के छात्रों के लिए आज का दिन सामान्य रहेंगा.
कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)
आज की गई यात्रा सफल रहेंगी. प्रेम संबंध के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है. पुराना रोग आज परेशान कर सकता है. छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेंगा.
सिंह राशिफल (Leo Horoscope)
जीवन साथी से आज प्रेम बना रहेंगा. खान-पान पर आज विशेष ध्यान रखें. छात्रों के लिए आज का दिन सामान्य रहेंगा.
कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)
आज वैवाहिक जीवन अच्छा रहेंगा. अगर आप लम्बें समय से किसी बिमारी से परेशान हैं तो राहत मिलेगीं. फिल्म, फैशन से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेंगा.
[audio:https://www.jagranjunction.com/horo/wp-content/uploads/sites/1071/2015/01/BHAVISHYAVANI_140115_PART-2.mp3|titles=BHAVISHYAVANI_140115_PART-2]
Listen Libra Horoscope to Pisces Horoscope
तुला राशिफल (Libra Horoscope)
अविवाहित के लिए विवाह प्रस्ताव के योग है. प्रेम संबंध के लिए आज का दिन अच्छा है. स्वस्थ के लिए आज का दिन अच्छा रहेंगा.
वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)
जीवन साथी के संबंध में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. आज किसी काम के लिए दौड़-भाग करना पड़ सकता है. छात्रों को अधिक मेहनत करने होगें.
धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)
आज जीवन साथी के सहयोग से खुशियाँ मिलेगीं. आज स्वस्थ के मामलों में अच्छा परिणाम मिलेगें. छात्रों के लिए आज का दिन सामान्य रहेंगा.
मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)
प्रेम प्रसंग के लिए आज का दिन अनुकूल रहेंगा. स्वस्थ भी आपका पूरा साथ देगा. मेडिकल और कंप्यूटर के छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेंगा.
कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)
आज विवाह प्रस्ताव आने के योग हैं और यह आपके पक्ष में होगें. आज आप अपने गुस्से पर काबू रखें. फिल्म और फैशन से जुड़े लोगों के लिए दिन अनुकूल है.
मीन राशिफल (Pisces Horoscope)
लव पार्टनर के साथ अच्छे संबंध होगें. पुराने बीमारियों से छुटकारा मिलेगा. निर्माण से जुड़े छात्रों को कोई खास सफलता नहीं मिलेगा.
Rate this Article: