Menu
blogid : 11986 postid : 57

में सर्व शिक्षा अभियान

awaaz
awaaz
  • 30 Posts
  • 39 Comments

में सर्व शिक्षा अभियान,
जो बन गया घोटालो की खान,
नहीं देता कोई मुझ पर ध्यान,
में नहीं बाटता कोई ज्ञान,
किताब-कोपिओ से में अनजान,
बदहाल इमारते मेरी शान,
गरीबो में बस मेरी इतनी पहचान,
उन के बच्चो की भूख मिटने को बाटू में सडा गला सामान,
सरकारी अफसर करते मेरा गुणगान,
क्योकि उनको जेबे भरने का करता हूँ में अप्सर प्रधान,
सिर्फ कागजो मे ही दिखे मुझ मे जान,
हर कोई अपने फायदे के लिए करे मेरा अपमान,
हे भगवान कब समझेगा ये हिंदुस्तान,
शिक्षा से ही मिलता है सम्मान,
कब तक पड़ा रहूगा ऐसे बेजान,
मेरी पुकार पर कब धरेगा कोई कान,
कब बड़ेगा मेरा मान,
कब होगा ऐसा जब भारत का हर बच्चे पायेगा शिक्षा का दान,
यही दुआ करता हूँ में सर्व शिक्षा अभियान,
((((((((((((((सर्व शिक्षा अभियान)))))))))))))
((((((((((((((सब पड़ो सब बड़ो))))))))))))))))
चोरो दिशाओ में देश का नाम रोशन करो.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply