Menu
blogid : 15461 postid : 688615

सबकी नजर से बचने के लिए ‘दादा साहब फाल्के’ पुरस्कार को नकारा

Indian Cinema
Indian Cinema
  • 27 Posts
  • 18 Comments

भारतीय सिमेमा में ऐसे कम ही कलाकार रहे हैं जो अपने अभिनय से दिए हुए किरदार के साथ इंसाफ बरतते हों. सादगी और अभिनय के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री सुचित्रा सेन उनमें से एक थीं. लंबी बीमारी के बाद आज कोलकाता में उनका निधन हो गया. सुचित्रा बांग्ला और हिन्दी फिल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री थीं जिन्हें लोग खासकर फिल्म ‘देवदास’ और ‘आंधी’ के लिए जानते हैं.


suchitra sen 12सुचित्रा सेन के जीवन से जुड़ी कुछ बातें :


1. सुचित्रा सेन का जन्म आज के बांग्लादेश के पाब्ना जिले में 6 अप्रैल, 1931 को हुआ था. सुचित्रा के पिता स्कूल में प्रधानाचार्य थे जबकि माता एक गृहणी.


2. अभिनय में कदम रखने से पहले ही सुचित्रा सेन की शादी उद्योगपति आदिनाथ सेन  से हुई. अभिनेत्री मुनमुन सेन सुचित्रा की ही बेटी हैं.


3. सुचित्रा ने 1952 में बांग्ला फिल्म ‘शेष कोथाय’ से अपना कॅरियर शुरू किया. हालांकि यह फिल्म रिलीज न हो सकी.


4. हिंदी का लहजा न होने के बावजूद उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करने का मौका मिला. बिमल रॉय की मशहूर फिल्म ‘देवदास’ में उन्होंने पारो का किरदार निभाया जिसे आज भी लोग याद करते हैं. इस फिल्म में दिलीप कुमार, और वैजयंती माला जैसे हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार भी थे.


5. अपनी पहली हिन्दी फिल्म (देवदास) के लिए सुचित्रा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला.


Read: देवदास की ‘पारो’ नहीं रहीं


6. साठ का दशक सुचित्रा के लिए काफी दुखदाई रहा. अपने पति के निधन के बाद भी वह फिल्मों में काम करती रहीं.


7. सुचित्रा ने साल 1966 की फिल्म ‘बंबई का बाबू’ में सदाबहार अभिनेता देव आनंद के साथ नजर आईं.


8. सुचित्रा गुलजार की फिल्म ‘आंधी’ में एक राजनेता की भूमिका में दिखीं. उनका यह किरदार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रेरित था.


9. साल 1978 में रिलीज हुई बांग्ला फिल्म ‘प्रनॉय पाशा’ के बाद सुचित्रा ने अपनी 25 साल के फिल्मी कॅरियर से संन्यास ले लिया.


10. 1972 भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया.


11. साल 2005 में उन्होंने प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार लेने से भी इनकार कर दिया था. कहा जाता है कि वह सार्वजनिक रूप से किसी के सामने नहीं आना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने पुरस्कार लेने से मना कर दिया.


12. सुचित्रा की तुलना हॉलीवुड की तीस-चालीस के दशक की सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेत्री ग्रेटा गार्बो से की जाती है.


Read more:

महज पच्चीस वर्ष की उम्र में बने महानायक

गुलजार : गीतों का जादूगर

देवदास विश्व की सबसे बेहतरीन फिल्म

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh