Menu
blogid : 7629 postid : 813019

ये है यू ट्यूब पर अपलोड की जाने वाली सबसे पहली वीडियो

दुनिया ऐसी कई रोचक चीज़ों से भरी पड़ी है जो बहुत कम लोगों को पता होती है. कुत्तों को चॉकलेट क्यों नहीं खिलाना चाहिए, अंग्रेज़ी के अक्षर ‘आई’ के उपर लगने वाली नुक्ता क्या कहलाती है वगैरह….वगैरह. पढ़िए दिल में गुदगुदी और दिमाग की नसों पर जोर डालने वाली ऐसी ही 10 रोचक बातों को.


आज भी मैडम मैरी क्यूरी की नोटबुक रेडियोधर्मी है. उसे पढ़ने से पहले लोगों को यह लिख कर देना होता है कि वो अपने ज़ोख़िम पर उसे पढ़ रहे हैं.


madame curie


कुत्तों को चॉकलेट खिलाने से उनकी जान जा सकती है. इसका कारण उसमें होने वाला थीयोब्रोमिन है जो कत्तों के हृदय को नुकसान पहुँचाता है.


dog


इंग्लैंड और जंज़ीबार के बीच विश्व का सबसे कम समय का युद्ध हुआ था जिसमें ज़ंज़ीबार ने 38 मिनट बाद ही समर्पण कर दिया था.


england


Read: मजे-मजे में कर रहे थे वीडियो शूट लेकिन कैमरे में कैद हुई आत्मा


अंग्रेज़ी के अक्षर ‘आई’ के उपर लगने वाली नुक्ता को ‘टिटल’ कहते हैं.

i alphabet


यू ट्यूब पर अपलोड की जाने वाली सबसे पहली वीडियो 18 सेकेंड की ‘मी एट द ज़ू’ थी.


youtube


हाथी एकमात्र ऐसा पशु है जो कूद नहीं सकता.


elephant


Read: क्या जानवर भी खुद को कसूरवार मान सकते हैं, अजीब सी लगने वाली इस बात को आप वीडियो में देख सकते हैं


शरीर की सबसे मजबूत माँसपेशी जीभ है.


tongue out


कैंची का आविष्कार लियोनार्डो द विंसी ने किया था.


scissor


कभी बर्बाद न होने वाली एकमात्र खाद्य पदार्थ शहद है.


honey


बृहस्पति और शनि ग्रह पर जल की बूँदों की वर्षा नहीं होती बल्कि हीरों की वर्षा होती है. Next…


Read:

अब नहीं चलेगा ‘तू जानता है मेरा बाप कौन है’ जैसा डायलॉग, देखिए वीडियो और बदल दीजिए अपनी आदतें


कैसे भूकंप आने से सोना उगलती है धरती, इस वीडियो में देखिए कुदरत का चमत्कार


आपको गुदगुदाने में कोई कमी नहीं रखेगा यह बॉलीवुड का ‘मजाकिया सुपरमैन’ (देखें वीडियो)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh